ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट: बुराड़ी की सड़कें बदहाल, 'विधायक जी' के दावे खोखले साबित - ईटीवी भारत

बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा के दावे हैं कि उन्होंने इलाके में काफी विकास कार्य किए गए हैं. लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट देखें तो इलाके की सड़के बदहाल है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Condition of roads in Burari assembly is poor, see ground report
बुराड़ी विधानसभा में सड़कों की हालत खस्ता, देखिए ग्राउंड रिपो
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की बुराड़ी विधानसभा की हरित विहार कॉलोनी का पंप हाउस वाला रोड पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बदहाल है. साथ ही फ्लड विभाग का नाला भी हादसों को दावत दे रहा है. नाले और सड़क के बीच के द्वार जगह-जगह से टूटी हुई है. जिसमें कोई भी हादसा होने का डर बना हुआ है. पहले भी कई बार नाले में गिरने से हादसे हो चुके हैं. इलाके के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.

बुराड़ी विधानसभा में सड़कों की हालत खस्ता, देखिए ग्राउंड रिपो

झूठे दावों की सच्चाई दिखाता रियलिटी चेक

ईटीवी भारत की टीम ने बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार पंप हाउस वाले रोड का रियलिटी चेक किया. ईटीवी भारत को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रोड पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से बदहाल है. फ्लड विभाग के नाले की भी दीवार जगह-जगह से टूटी हुई है. इलाके में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या आम है. जलभराव होने से सड़कों में गड्ढों का पता ही नहीं चलता, जिससे हादसे होते हैं.

पहले भी हुआ था हादसा

करीब दो साल पहले भी एक बार स्कूल के बच्चों से भरी हुई बस नाले में गिर गई थी. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा और इलाके के लोगों ने बच्चों को अपनी जान पर खेलकर नाले से बाहर निकाला. उसके बावजूद भी इलाके के आम आदमी पार्टी से विधायक संजीव झा का इस रोड पर ध्यान नहीं है. यह रोड भी दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग के अंतर्गत आता है.

सड़क के बनने से मिलेगा जाम से निजात

लोगों ने कई बार बुराड़ी विधायक संजीव झा से रोड के निर्माण को लेकर शिकायतें भी की, लेकिन एक बार भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि अधिकारी कई बार दौरा करने के लिए आते हैं और उसके बावजूद भी हालात बद से बदतर है. विधायक कई बार दावा कर चुके हैं कि इस रोड को जल्द से जल्द बनवाया जाएगा और बुराड़ी के लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. लेकिन ना तो रोड बनाई गई और ना ही बुराड़ी के लोगों को जाम से निजात मिल पाई है. यह फ्लड विभाग का रोड बुराड़ी के मुख्य रोड के समानांतर बाहरी रिंग रोड पर मिलता है. जिससे बुराड़ी के लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकता है.

विधायक का नहीं है बुराड़ी में ध्यान

इलाके के लोगों ने बताया कि कई बार विधायक के पास शिकायत लेकर गए. विधायक ने शिकायत को लेकर रख तो लिया लेकिन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब तो विधायक बुराड़ी छोड़कर मॉडल टाउन में रहने लगे हैं. जिससे इलाके के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर मॉडल टाउन जाना पड़ रहा है. विधायक अपने कार्यालय पर भी नहीं मिलते हैं.

इलाके की जनता विधायक के नाराज

बता दें कि इलाके की जनता विधायक से नाराज नजर आ रही है. उसके बावजूद भी विधायक लगातार तीसरी बार बुराड़ी से जीत कर आए हैं. विधायक इलाके में करोड़ों रुपये से काम होने का दावा करते है और यह रियलिटी चेक उन दावों की पोल खोल रहा है. जरूरत है विधायक कागजों में दावा करने की बजाय धरातल पर आकर काम करें और बरसात के समय में हुए जलभराव से होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सके.

नई दिल्ली: राजधानी की बुराड़ी विधानसभा की हरित विहार कॉलोनी का पंप हाउस वाला रोड पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बदहाल है. साथ ही फ्लड विभाग का नाला भी हादसों को दावत दे रहा है. नाले और सड़क के बीच के द्वार जगह-जगह से टूटी हुई है. जिसमें कोई भी हादसा होने का डर बना हुआ है. पहले भी कई बार नाले में गिरने से हादसे हो चुके हैं. इलाके के लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.

बुराड़ी विधानसभा में सड़कों की हालत खस्ता, देखिए ग्राउंड रिपो

झूठे दावों की सच्चाई दिखाता रियलिटी चेक

ईटीवी भारत की टीम ने बुराड़ी विधानसभा के हरित विहार पंप हाउस वाले रोड का रियलिटी चेक किया. ईटीवी भारत को स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रोड पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से बदहाल है. फ्लड विभाग के नाले की भी दीवार जगह-जगह से टूटी हुई है. इलाके में बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या आम है. जलभराव होने से सड़कों में गड्ढों का पता ही नहीं चलता, जिससे हादसे होते हैं.

पहले भी हुआ था हादसा

करीब दो साल पहले भी एक बार स्कूल के बच्चों से भरी हुई बस नाले में गिर गई थी. जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा और इलाके के लोगों ने बच्चों को अपनी जान पर खेलकर नाले से बाहर निकाला. उसके बावजूद भी इलाके के आम आदमी पार्टी से विधायक संजीव झा का इस रोड पर ध्यान नहीं है. यह रोड भी दिल्ली सरकार के फ्लड विभाग के अंतर्गत आता है.

सड़क के बनने से मिलेगा जाम से निजात

लोगों ने कई बार बुराड़ी विधायक संजीव झा से रोड के निर्माण को लेकर शिकायतें भी की, लेकिन एक बार भी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि अधिकारी कई बार दौरा करने के लिए आते हैं और उसके बावजूद भी हालात बद से बदतर है. विधायक कई बार दावा कर चुके हैं कि इस रोड को जल्द से जल्द बनवाया जाएगा और बुराड़ी के लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. लेकिन ना तो रोड बनाई गई और ना ही बुराड़ी के लोगों को जाम से निजात मिल पाई है. यह फ्लड विभाग का रोड बुराड़ी के मुख्य रोड के समानांतर बाहरी रिंग रोड पर मिलता है. जिससे बुराड़ी के लोगों को जाम से छुटकारा मिल सकता है.

विधायक का नहीं है बुराड़ी में ध्यान

इलाके के लोगों ने बताया कि कई बार विधायक के पास शिकायत लेकर गए. विधायक ने शिकायत को लेकर रख तो लिया लेकिन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब तो विधायक बुराड़ी छोड़कर मॉडल टाउन में रहने लगे हैं. जिससे इलाके के लोगों को अपनी समस्याएं लेकर मॉडल टाउन जाना पड़ रहा है. विधायक अपने कार्यालय पर भी नहीं मिलते हैं.

इलाके की जनता विधायक के नाराज

बता दें कि इलाके की जनता विधायक से नाराज नजर आ रही है. उसके बावजूद भी विधायक लगातार तीसरी बार बुराड़ी से जीत कर आए हैं. विधायक इलाके में करोड़ों रुपये से काम होने का दावा करते है और यह रियलिटी चेक उन दावों की पोल खोल रहा है. जरूरत है विधायक कागजों में दावा करने की बजाय धरातल पर आकर काम करें और बरसात के समय में हुए जलभराव से होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.