नई दिल्लीः जहांगीरपुरी में मंडी वाले रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जो लॉकडाउन के कारण 3 से 4 महीने से रुका हुआ था. मुकुंदपुर पार्षद खुद अपनी देख-रेख में इस निर्माण कार्य को करवा रहे हैं.
पार्षद अजय शर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य का पूरा श्रेय बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा को देना चाहूंगा, क्योंकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से भाजपा काबिज है और इनके पास कोई भी काम कराने के लिए फंड नहीं है.
'दिल्ली सरकार के फंड से हो रहा है काम'
अजय शर्मा ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी के ज्यादातर पार्षद फंड नहीं होने के कारण छोटे-छोटे काम भी नहीं करवा पाते हैं. इसलिए मैंने विधायक संजीव झा से अनुरोध किया था कि इस इलाके में कुछ विकास कार्य रुके हुए हैं, जिन्हें पूरा करवाना है. विधायक ने आश्वासन दिया था कि दिल्ली सरकार की तरफ से फंड देंगे और जैसा उन्होंने कहा, वैसा किया भी. जिससे अब क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्य आरंभ हो चुके हैं.
'काम को लेकर राजनीति ठीक नहीं'
पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि काम को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है. ऐसा करने से सिर्फ जनता की परेशानियां ही बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि जनता की हर समस्या को दूर करें.