नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 34 से बवाना इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. यह सड़क कई जगह से टूट गई है औक इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से आम लोगों के साथ ही फैक्ट्री में आने वाले कारोबारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 इलाके से बवाना इंडस्ट्रियल एरिया जाने वाले उद्यमी आशीष कुमार ने बताया कि उनकी फैक्ट्री बवाना इलाके में है. जिसके लिए उन्हें रोजाना फैक्ट्री आना जाना होता है. उन्हें यूईआर -2 से लेकर बवाना फायर स्टेशन तक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यह सड़क रोहिणी सेक्टर 34 को बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ती है. बवाना इलाके में रोहिणी, बादली, अशोक विहार, प्रीतमपुरा सहित दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से फैक्ट्री मालिक और काम करने वाले मजदूर इंडस्ट्रियल एरिया में आते हैं. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.
ये भी पढ़ें: घर में खड़ी कार में लग गई जंग, सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़ है, ये हाल-ए-दिल्ली है
वहीं बवाना इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री मालिक ने बताया कि कुछ समय पहले इस सड़क को बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 2-3 से जोड़ा गया था. यह सड़क बवाना से आगे रोहिणी सेक्टर 34, महादेव चौक ओर शाहबाद डेरी इलाकों को जोड़ती है. इस पर दिन भर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही रहती है, जिसके चलते सड़क धंसने से इसकी हालत बहुत खराब हो गई है. सड़क पर नालियों व बरसात का पानी भरने से मिट्टी भी दलदली हो चुकी है. ऐसे में जब भी यहां से भारी वाहन गुजरते हैं तो सड़क धंस जाती है. जिस कारण दिन भर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. साथ ही वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से हादसे का डर बना रहता है.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि टूटी सड़क की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. लोगों ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: रोहिणी में बदहाल सड़क से लोग परेशान, "जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं" के पोस्टर-बैनर लगाए