नई दिल्ली: बुराडी विधानसभा के मुकुंदपुर और जहांगीरपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की पिछले कई सालों से खराब है. जिसके एक तरफ झील तो दूसरी तरफ पानी भरा हुआ है. वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में यहां पानी भरा रहता है और सड़क झील में पता नहीं चलता कि कौन सी सड़क है और कौन सी झील है. लोगों ने आम आदमी पार्टी से विधायक संजीव झा और आम आदमी पार्टी से स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा व भाजपा की निगम पार्षद कल्पना झा पर भी इलाके की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:-टिकरी बॉर्डर पर जवान तैनात, सर्द हवाओं से बचने के लिए किए गए कई इंतजाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक और पार्षद यहां पर दोनों ही यहां नहीं आते. कई बार संपर्क करने की कोशिश की और इस टूटी सड़क के बारे में भी उन्हें अवगत कराया. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. बता दें कि इस कच्चे रास्ते के एक तरफ झील है और दूसरी तरफ पानी भरा हुआ है. बरसात के दिनों में यहां हालात बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं, कई बार हादसे भी होते हैं. सड़क से गुजरने वाली महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क से गुजर रहे बुजुर्ग ने कहा कि केजरीवाल सरकार तो दावे बहुत करती है, लेकिन काम नहीं कर पा रही है. यह सड़क भी कई सालों से टूटी हुई है. जिसके बारे में नेताओं को पता सब कुछ है लेकिन इसको ठीक करवाने को तैयार नहीं है.
कई सालों से नहीं हुआ काम
लोगों ने कहा कि निगम पार्षद और विधायक सभी एक जैसे ही है, लेकिन काम नहीं हो पा रहा है. कई सालों से सड़क का इसी तरीके से बुरा हाल है.