नई दिल्ली: राजधानी के उत्तर-पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के किराड़ी गांव की सड़कों की हालत बहुत ही खराब है. गांव में एक भी ऐसी सड़क नहीं है, जो सही हो. सारी सड़कों पर गड्ढे पड़े हुए हैं.
पाइपलाइन के लिए पड़ा था गड्ढा
दरअसल पानी की लाइन डालने के नाम पर काफी समय पहले ही सड़कों को खोदा गया था. हालांकि, पानी की लाइन तो डल गई लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई. जिसकी वजह से चारों ओर गड्ढे पड़े हैं.
बढ़ गया है हादसों का खतरा
बता दें कि यहां की सड़कें 20 फीट चौड़ी है और जब पानी की लाइन के लिए सड़कों को खोदा गया तो इसकी हालत और भी बुरी हो गई. अब थोड़ी सी भी बारिश होती है तो सड़कों पर पानी जम जाता है. जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है.