नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. शनिवार को रोहिणी इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के.एन. काटजू थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 11 और 16 की मुख्य सड़क पर घटी.
घटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में स्कॉर्पियो चालक ने कई मीटर तक बाइक को घसीटा, जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
चश्मदीदों की मानें तो हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उसे दबोच लिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर घायल बाइक सवारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में तेज रफ्तार गाड़ी ने पांच लोगों को टक्कर मार दी थी. हादसे में एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Bus Accident: विभिन्न अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज, तीन गंभीर, एक मरीज डिस्चार्ज
यह भी पढ़ें-सिविल लाइंस इलाके में तेज रफ्तार वाहन ने मारी पांच लोगों को टक्कर, हादसे में मासूम सहित महिला की मौत