ETV Bharat / state

दिल्ली: रिठाला में धंसी सड़क का निर्माण नहीं हुआ पूरा, लोगों के लिए बनी मुसीबत - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

दिल्ली के रिठाला इलाके में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है. एक साल पहले रिठाला नाले के साथ की सड़क धंस गई थी, जिसका निर्माण कार्य अभी तक अधर में लटका हुआ है (rithala sunken road construction not completed). इससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

rithala sunken road construction not completed
rithala sunken road construction not completed
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:11 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की रिठाला विधानसभा में जनप्रतिनिधि और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा, यहां के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल रिठाला नाले के साथ जाने वाली सड़क पिछले साल धंस गई थी, जिसके बाद सड़क की मरम्मत का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है (rithala sunken road construction not completed). यहां की सड़क निर्माण का कार्य, संबंधित विभाग के सुस्त और लापरवाह रवैये को दर्शा रहा है.

इस मार्ग पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही देखने को मिलती है, ऐसे में यहां हर समय वाहन चालकों को दुर्घटना का डर सताता रहता है. साथ ही यहां पर हर वक्त धूल-मिट्टी भी उड़ती रहती है जो प्रदूषण का भी कारण बन रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन बावजूद इसके काम में कोई प्रगति नहीं आई.

सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका

यह भी पढ़ें-बारिश के बाद द्वारका में कई जगह सर्विस रोड में बने गड्ढे, राहगीरों के लिए मुसीबत

लोगों ने कहा कि इस रास्ते पर वाहन चालकों के लिए हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है, लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद इस मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब लोगों को प्रशासन की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी की यहां के लोगों की गुहार आखिर कब सुनी जाती है और इस मार्ग का निर्माण पूरा होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली की रिठाला विधानसभा में जनप्रतिनिधि और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा, यहां के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल रिठाला नाले के साथ जाने वाली सड़क पिछले साल धंस गई थी, जिसके बाद सड़क की मरम्मत का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है (rithala sunken road construction not completed). यहां की सड़क निर्माण का कार्य, संबंधित विभाग के सुस्त और लापरवाह रवैये को दर्शा रहा है.

इस मार्ग पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही देखने को मिलती है, ऐसे में यहां हर समय वाहन चालकों को दुर्घटना का डर सताता रहता है. साथ ही यहां पर हर वक्त धूल-मिट्टी भी उड़ती रहती है जो प्रदूषण का भी कारण बन रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन बावजूद इसके काम में कोई प्रगति नहीं आई.

सड़क निर्माण कार्य अधर में लटका

यह भी पढ़ें-बारिश के बाद द्वारका में कई जगह सर्विस रोड में बने गड्ढे, राहगीरों के लिए मुसीबत

लोगों ने कहा कि इस रास्ते पर वाहन चालकों के लिए हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है, लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद इस मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब लोगों को प्रशासन की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी की यहां के लोगों की गुहार आखिर कब सुनी जाती है और इस मार्ग का निर्माण पूरा होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.