नई दिल्ली: दिल्ली की रिठाला विधानसभा में जनप्रतिनिधि और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा, यहां के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल रिठाला नाले के साथ जाने वाली सड़क पिछले साल धंस गई थी, जिसके बाद सड़क की मरम्मत का कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है (rithala sunken road construction not completed). यहां की सड़क निर्माण का कार्य, संबंधित विभाग के सुस्त और लापरवाह रवैये को दर्शा रहा है.
इस मार्ग पर रोजाना बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही देखने को मिलती है, ऐसे में यहां हर समय वाहन चालकों को दुर्घटना का डर सताता रहता है. साथ ही यहां पर हर वक्त धूल-मिट्टी भी उड़ती रहती है जो प्रदूषण का भी कारण बन रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन बावजूद इसके काम में कोई प्रगति नहीं आई.
यह भी पढ़ें-बारिश के बाद द्वारका में कई जगह सर्विस रोड में बने गड्ढे, राहगीरों के लिए मुसीबत
लोगों ने कहा कि इस रास्ते पर वाहन चालकों के लिए हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है, लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद इस मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं जब लोगों को प्रशासन की लापरवाही के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी की यहां के लोगों की गुहार आखिर कब सुनी जाती है और इस मार्ग का निर्माण पूरा होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप