नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 16 में इंद्रप्रस्थ मैथिल मंच द्वारा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस राम कथा का आयोजन छठ पर्व के अवसर पर किया जा रहा है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में राम भक्तों की उपस्थिति भी देखने को मिल रही है, साथ ही उनके अंदर उत्साह का माहौल भी देखते ही बन रहा है.
इंद्रप्रस्थ मैथिल मंच द्वारा आयजित इस राम कथा के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. राम कथा के आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर कोरोना वायरस को लेकर सभी नियमों को संदेश के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि सभी लोग कोरोना से संबंधित सभी नियमों की पालना करें.
इस संबंध में बात करते हुए इंद्रप्रस्थ मैथिल मंच के सदस्यों ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल छठ के उपलक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रम को आयोजन किया जाता रहा है, पिछले साल छठ पर्व पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जबकि इस साल छठ के इस मौके पर इंद्रप्रस्थ मैथिल मंच द्वारा राम कथा का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसे में एक ओर जहां कोरोना काल में दिल्ली सरकार द्वारा छठ पर्व की अनुमति नहीं मिली है तो वहीं दूसरी ओर इस मौके पर इंद्रप्रस्थ मैथिल मंच द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राम कथा का आयोजन किया गया.