नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी से स्थिति भयानक हो चुकी है. दिल्ली में भी हालात पूरी तरह से बिगडी हुई है. इसके चलते पिछले कई दिनों से लॉकडाउन किया गया है. ऐसे मुश्किल समय में भी दिल्ली की सुरक्षा में मुस्तैद दिल्ली पुलिस लगातार देवदूत बनकर ऑक्सीजन, दवाइयां, खाना आदि देकर लोगों की हर संभव मदद कर रही है.
इसी फेहरिस्त में आउटर दिल्ली के एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा और दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस की टीम ने इलाके के क्लस्टर में रहने वाले 250 से भी ज्यादा जरूरतमंद लोगो को सुखा राशन वितरित किया.
इस दौरान आउटर एडिशनल डीसीपी, एसीपी और राजपार्क थाने के SHO अशोक कुमार खुद मौके पर लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते नज़र आये. एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए दिल्ली पुलिस सदैव आगे खड़ी है.
इसी तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने एनजीओ और प्राईवेट लोग, जिस तरह से कोरोना काल में लोगों की मदद कर रही है, उन के साथ भी दिल्ली पुलिस सदैव मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार कर रही स्पूतनिक का ऑर्डर, सीएम ने कहा: तीसरी लहर के लिए तैयार