ETV Bharat / state

मुस्लिम और दलित हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे- राजेश लिलोठिया - muslim vote bank

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुस्लिम वोट बैंक को लेकर दिए विवादित बयान पर राजेश लिलोठिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक हमेशा ही उसके पास था और आगे भी बना रहेगा.

राजेश लिलोठिया ने केजरीवाल पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 18, 2019, 10:40 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से खास बातचीत की. उन्होंने पहले तो कहा कि मैं केजरीवाल की बातों को सीरियसली नहीं लेता हूं, लेकिन ये भी कहा कि इस बयान को लेकर बात करें तो मुस्लिम और दलित हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे.

'लोगों का 'आप' से मोहभंग हो गया'

लिलोठिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 4 साल पहले जनता को सपने दिखाए थे, जिसके कारण लोग उनकी तरफ आकर्षित हुए. 4 साल बाद अब लोगों को भी लगने लगा है कि वे केवल झूठे वादे थे, जो पूरे नहीं हो सकते. इसलिए अब जनता का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो रहा है. कांग्रेस का जो वोट बैंक था, वो फिर से वापस कांग्रेस के पास आ गया है.

राजेश लिलोठिया ने केजरीवाल पर साधा निशाना

'हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते'

इस सवाल पर कि क्या ये वोट बैंक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ बना रहेगा? राजेश लिलोठिया ने कहा कि जरूर, जनता आम आदमी पार्टी से निराश हो गई है. जिन वादों को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ दिया था, वो अरविंद केजरीवाल पूरे नहीं कर सके. चाहे जनलोकपाल का मुद्दा हो, स्वराज का या फिर बिजली पानी माफ करने का. लिलोठिया ने कहा कि हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते.

'कांग्रेस पार्टी जीत रही है'

राजेश लिलोठिया खुद दिल्ली की सात सीटों में से एक आरक्षित सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. हमने राजेश लिलोठिया से इसे लेकर सवाल किया कि क्या इस लोकसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल जो बात कह रहे हैं वैसा हुआ है? राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस इलाके में मुझे अपार समर्थन मिला और उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जनता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि कांग्रेस पार्टी जीत रही है.

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से खास बातचीत की. उन्होंने पहले तो कहा कि मैं केजरीवाल की बातों को सीरियसली नहीं लेता हूं, लेकिन ये भी कहा कि इस बयान को लेकर बात करें तो मुस्लिम और दलित हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे.

'लोगों का 'आप' से मोहभंग हो गया'

लिलोठिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 4 साल पहले जनता को सपने दिखाए थे, जिसके कारण लोग उनकी तरफ आकर्षित हुए. 4 साल बाद अब लोगों को भी लगने लगा है कि वे केवल झूठे वादे थे, जो पूरे नहीं हो सकते. इसलिए अब जनता का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो रहा है. कांग्रेस का जो वोट बैंक था, वो फिर से वापस कांग्रेस के पास आ गया है.

राजेश लिलोठिया ने केजरीवाल पर साधा निशाना

'हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते'

इस सवाल पर कि क्या ये वोट बैंक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ बना रहेगा? राजेश लिलोठिया ने कहा कि जरूर, जनता आम आदमी पार्टी से निराश हो गई है. जिन वादों को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ दिया था, वो अरविंद केजरीवाल पूरे नहीं कर सके. चाहे जनलोकपाल का मुद्दा हो, स्वराज का या फिर बिजली पानी माफ करने का. लिलोठिया ने कहा कि हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते.

'कांग्रेस पार्टी जीत रही है'

राजेश लिलोठिया खुद दिल्ली की सात सीटों में से एक आरक्षित सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. हमने राजेश लिलोठिया से इसे लेकर सवाल किया कि क्या इस लोकसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल जो बात कह रहे हैं वैसा हुआ है? राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस इलाके में मुझे अपार समर्थन मिला और उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जनता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि कांग्रेस पार्टी जीत रही है.

Intro:आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में ऐसा कुछ ऐसा कहा, जिस पर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर कहा है कि मुस्लिम वोट बैंक हमेशा ही उसके पास था और आगे भी बना रहेगा.


Body:नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने एक निजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया. इसे लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से खास बातचीत की. उन्होंने पहले तो कहा कि मैं केजरीवाल की बातों को सीरियसली नहीं लेता हूं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस बयान को लेकर बात करें तो मुस्लिम और दलित हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहे हैं और आगे भी बने रहेंगे.

लिलोठिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 4 साल पहले जनता को सब्जबाग दिखाए थे, जिसके कारण लोग उनकी तरफ आकर्षित हुए. लेकिन 4 साल बाद अब लोगों को भी लगने लगा है कि वे केवल झूठे वादे थे जो पूरे नहीं हो सकते. इसलिए अब जनता का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से मोहभंग हो रहा है और कांग्रेस का जो वोट बैंक था, वो फिर से वापस कांग्रेस के पास आ गया है.

इस सवाल पर कि क्या यह वोट बैंक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ बना रहेगा? राजेश लिलोठिया ने कहा कि जरूर, जनता आम आदमी पार्टी से निराश हो गई है. जिन वादों को लेकर उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ दिया था, वो अरविंद केजरीवाल पूरे नहीं कर सके, चाहे जनलोकपाल का मुद्दा हो स्वराज का या फिर बिजली पानी माफ करने का. लिलोठिया ने कहा कि हम अपने बयान से कभी नहीं पलटते.

राजेश लिलोठिया खुद दिल्ली की सात सीटों में से एक आरक्षित सीट उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. हमने राजेश लिलोठिया से इसे लेकर सवाल किया कि क्या इस लोकसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल जो बात कह रहे हैं वैसा हुआ है? राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस इलाके में मुझे अपार समर्थन मिला और उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर जनता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि कांग्रेस पार्टी जीत रही है.


Conclusion:कुल मिलाकर, अरविंद केजरीवाल के इस बयान ने कांग्रेस पार्टी को खुश होने का मौका दे दिया है और कांग्रेस पार्टी इस बयान को आधार बनाकर पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रख रही है कि मुस्लिम वोट बैंक हमेशा से उसका था और अब फिर से वापस आ गया है.
Last Updated : May 18, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.