नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से दिल्ली लाहौर बस सेवा पर रोक के बाद भारत ने भी कड़ा कदम उठाया है. अब 12 अगस्त के बाद से आगामी सूचना तक दिल्ली से लाहौर के लिए बस नहीं जाएगी. इस मुद्दे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अभी जो हालात हैं, उसमें बस नहीं जा सकती.
'बस का आवागमन जारी नहीं रह सकता'
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि बसों का जो आवागमन हो रहा था, उस पर पाकिस्तानी ने रोक लगा दी, पाकिस्तान उधर से बसें नहीं आने दे रहा है और इधर से जो बसें जा रही थीं, उसमें भी आपने देखा होगा सवारी भी बहुत कम थी, पिछली बार महज दो लोग ही गए थे. इधर सीमा पर जिस तरह के हालात बन रहे हैं, इन सब को देखते हुए बस का आवागमन जारी नहीं रह सकता.
'अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं'
मंत्री जी ने कहा कि यह भी कहा कि हम इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हमें लगता है कि देश बड़ा होता है और पार्टी छोटी होती है, हमारे पास कोई चारा नहीं है, जो अभी हालात है, इसमें बस नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहले समझौता एक्सप्रेस रोका, उसके बाद बस के साथ ऐसा हुआ, ऐसे हालात में कैसे हम इधर से बस भेज सकते हैं. गौरतलब, है कि भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने पहले ऐसा कदम उठाया था. अब देखना होगा कि भारत पाकिस्तान के रिश्तों के तनावपूर्ण माहौल में दिल्ली लाहौर बस सेवा कब तक बाधित रहती है.