ETV Bharat / state

Heavy Rainfall in Delhi: बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, रोहिणी में मुख्य सड़क धंसी - किराड़ी इलाके में जलभराव

राजधानी में हो रही बारिश दिल्लीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. तीन दिन से हो रही बारिश के बाद रोहिणी सेक्टर 23-24 में सड़क धंसने का मामला सामने आया है. यहीं नहीं बारिश ने आम लोगों का भी जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है.

रोहिणी में मुख्य सड़क धंसी
रोहिणी में मुख्य सड़क धंसी
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 7:55 PM IST

बरसात ने खोली प्रशासन की पोल

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. रोहिणी सेक्टर 23-24 की रेड लाइट पर मुख्य सड़क धंस कर नीचे आ गई है. स्थिति यह हो गई कि सड़क में काफी बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गड्ढा इतना बड़ा है कि उसमें बड़ी गाड़ी भी समा जाए. एहतियात के तौर पर सड़क के चारो ओर बेरिकेटिंग करके बंद कर दी गई है.

बता दें, यह राजधानी की मुख्य सड़कों में से एक है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिलती है. फिलहाल गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग करके सड़क को बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों को भी एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन 2 दिन की बारिश में ही दिल्ली की व्यवस्थाएं और कामों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है. साफ देखा जा सकता है कि सड़क किस तरह से धंस कर नीचे खिसक गई है. इस गड्ढे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Delhi: बारिश में डूबी दिल्ली, मंत्रियों को जमीन पर उतरने के निर्देश; CM केजरीवाल ने रद्द की अफसरों की छुट्टी

जलभराव के कारण दिल्ली पानी-पानी: दिल्ली में लगातार हो रही बरसात से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. इसका खामियाजा दिल्लीवासियों को भुगतना पड़ रहा है. जगह जगह जलजमाव के बीच किराड़ी इलाके में भी जलभराव की स्थिति बन गई है. आलम यह है कि अब लोगों के घरों में भी पानी भर गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग ग्राउंड फ्लोर छोड़कर ऊपर रहने को मजबूर हो गए हैं. घर में खाना तक नहीं बन पा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस स्थिति के लिए शासन और प्रशासन दोनों को जिम्मेदार ठहराया है.

लोगों के घरों में पानी भरा

ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में 150 MM बारिश, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

बरसात ने खोली प्रशासन की पोल

नई दिल्ली: दिल्ली में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. रोहिणी सेक्टर 23-24 की रेड लाइट पर मुख्य सड़क धंस कर नीचे आ गई है. स्थिति यह हो गई कि सड़क में काफी बड़ा गड्ढा हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गड्ढा इतना बड़ा है कि उसमें बड़ी गाड़ी भी समा जाए. एहतियात के तौर पर सड़क के चारो ओर बेरिकेटिंग करके बंद कर दी गई है.

बता दें, यह राजधानी की मुख्य सड़कों में से एक है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिलती है. फिलहाल गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग करके सड़क को बंद कर दिया गया है. साथ ही यहां से गुजरने वाले लोगों को भी एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन 2 दिन की बारिश में ही दिल्ली की व्यवस्थाएं और कामों की गुणवत्ता की पोल खुल गई है. साफ देखा जा सकता है कि सड़क किस तरह से धंस कर नीचे खिसक गई है. इस गड्ढे में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Delhi: बारिश में डूबी दिल्ली, मंत्रियों को जमीन पर उतरने के निर्देश; CM केजरीवाल ने रद्द की अफसरों की छुट्टी

जलभराव के कारण दिल्ली पानी-पानी: दिल्ली में लगातार हो रही बरसात से पूरी दिल्ली पानी-पानी हो गई है. इसका खामियाजा दिल्लीवासियों को भुगतना पड़ रहा है. जगह जगह जलजमाव के बीच किराड़ी इलाके में भी जलभराव की स्थिति बन गई है. आलम यह है कि अब लोगों के घरों में भी पानी भर गया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग ग्राउंड फ्लोर छोड़कर ऊपर रहने को मजबूर हो गए हैं. घर में खाना तक नहीं बन पा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस स्थिति के लिए शासन और प्रशासन दोनों को जिम्मेदार ठहराया है.

लोगों के घरों में पानी भरा

ये भी पढ़ें: Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे में 150 MM बारिश, कल बंद रहेंगे सभी स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.