नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में बना सार्वजनिक शौचालय प्रशासन की लापरवाही का उदाहरण बना हुआ है. स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया यह सार्वजनिक शौचालय लोगों के लिए परेशानी का सबक बनता जा रहा है. दरअसल बवाना के जेजे क्लस्टर में दिल्ली नगर निगम का संचालित सार्वजनिक शौचालय खंडहर में तब्दील हो चुका है. जिसके चलते यहां के लोग खुले में ही शौच जाने को मजबूर हैं और कई प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
यह प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम है कि इस सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा है और अब यह शौचालय कूड़ाघर में तब्दील हो गया है. सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे कर कई सुख सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है. बावजूद इसके यहां महिलाएं और स्थानीय निवासी खुले में शौच करने को मजबूर है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की.
ये भी पढ़ें: शाहबाद डेयरी में सार्वजनिक शौचालय की बदहाल स्थिति से महिलाएं परेशान
लोगों का कहना है कि शौचालय के खंडहर में तब्दील होने के कारण यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जहां एक तरफ केंद्र सरकार खुले में शौच ना जाने और महिला सुरक्षा को लेकर कई अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी और यहां पर लोगों को खुले में ही शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. यह प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
लोगों की मानें तो शौचालय की यह बदहाल स्थिति विगत कई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. जरूरत है कि प्रशासन इन लोगों की समस्या पर ध्यान दें और इस शौचालय के आसपास जमावड़ा लगाने वाले असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसे. साथ ही लोगों को हो रही समस्याओ को जल्द से जल्द दूर कर सार्वजनिक शौचालय की बदहाल स्थिति (poor condition of public toilets) में सुधार किया जाए. ताकि इलाके के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप