नई दिल्ली: अमन विहार पुलिस ने एक हथियारबंद शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी इलाके के एक पार्क में अवैध हथियार लेकर किसी से मिलने आया था. आरोपी पहले चोरी, छीनाझपटी व डकैती जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल था. आरोपी की पहचान बलबीर विहार के रहने वाले राहुल उर्फ सन्नी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल, दो कारतूस और चोरी की स्कूटी भी जब्त की है. पकड़ा गया आरोपी अमन विहार थाने का घोषित बीसी है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि अमन विहार एसएचओ उपेन्द्र कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम लूट और वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए इलाके में गश्त करके संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी. गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक लुटेरा/स्नैचर सेंट्रल पार्क में किसी से मिलने का इंतजार कर रहा है. उसके पास अवैध हथियार भी है.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने स्कूटी से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस सहित एक देसी कट्टा बरामद हुआ. जांच के दौरान जब्त स्कूटी राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की निकली. आरोपी की पहचान राहुल ऊर्फ सनी के रूप में हुई जो अमन विहार थाने का सक्रिय बीसी है.
फिलहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. जिले के डीसीपी के मुताबिक आरोपी पहले भी चोरी, झपटमारी, डकैती और आर्म्स एक्ट आदि के 17 वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस अवैध हथियार के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी, नकदी के साथ हापुड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार