नई दिल्लीः किराड़ी की सड़कों व कॉलोनियों में मृत जानवर कई-कई दिनों तक पड़े रहते हैं, लेकिन एमसीडी के कर्मचारी समय से उठाने तक नहीं आते. ऐसा ही एक मामला किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट-3 इलाके में भी देखने को मिला है. जहां एक सुअर तीन दिनों तक मृत पड़ा रहा, लेकिन कोई उठाने वाला नहीं आया. वहीं बदबू से स्थानीय लोग परेशान रहे.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत
स्थानीय लोगों ने कहा कई बार एमसीडी को फोन करने के बावजूद भी कोई नहीं आया. वहीं बदूब की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी तरफ मृत जानवर की बदबू लोगों को परेशान कर रही है, जबकि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.
मृत सुअर को दफनाने वाले एक लड़के ने कहा कि पहले भी तीन सुअर की इसी प्लॉट में मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसको भी उठाने कोई नहीं आया था. मजबूरन इसी खाली प्लॉट में गड्ढा खोदकर दबाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मरे हुए जानवर को उठाने की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन एमसीडी अपना काम सही नहीं करती है.