ETV Bharat / state

प्रताप विहारः मृत जानवर को उठाने नहीं आए MCD कर्मचारी, लोग परेशान - प्रताप विहार न्यूज

किराड़ी के प्रताप विहार इलाके में मृत सुअर तीन दिनों से एक खाली प्लाट में पड़ा है, जिसे स्थानीय निवासियों ने गड्ढा खोदकर दफना दिया, लेकिन उसकी बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं.

pratap vihar people facing problem
प्रताप विहार समाचार
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी की सड़कों व कॉलोनियों में मृत जानवर कई-कई दिनों तक पड़े रहते हैं, लेकिन एमसीडी के कर्मचारी समय से उठाने तक नहीं आते. ऐसा ही एक मामला किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट-3 इलाके में भी देखने को मिला है. जहां एक सुअर तीन दिनों तक मृत पड़ा रहा, लेकिन कोई उठाने वाला नहीं आया. वहीं बदबू से स्थानीय लोग परेशान रहे.

मृत जानवर को उठाने नहीं आए एमसीडी के कर्मचारी

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

स्थानीय लोगों ने कहा कई बार एमसीडी को फोन करने के बावजूद भी कोई नहीं आया. वहीं बदूब की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी तरफ मृत जानवर की बदबू लोगों को परेशान कर रही है, जबकि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

मृत सुअर को दफनाने वाले एक लड़के ने कहा कि पहले भी तीन सुअर की इसी प्लॉट में मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसको भी उठाने कोई नहीं आया था. मजबूरन इसी खाली प्लॉट में गड्ढा खोदकर दबाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मरे हुए जानवर को उठाने की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन एमसीडी अपना काम सही नहीं करती है.

नई दिल्लीः किराड़ी की सड़कों व कॉलोनियों में मृत जानवर कई-कई दिनों तक पड़े रहते हैं, लेकिन एमसीडी के कर्मचारी समय से उठाने तक नहीं आते. ऐसा ही एक मामला किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट-3 इलाके में भी देखने को मिला है. जहां एक सुअर तीन दिनों तक मृत पड़ा रहा, लेकिन कोई उठाने वाला नहीं आया. वहीं बदबू से स्थानीय लोग परेशान रहे.

मृत जानवर को उठाने नहीं आए एमसीडी के कर्मचारी

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

स्थानीय लोगों ने कहा कई बार एमसीडी को फोन करने के बावजूद भी कोई नहीं आया. वहीं बदूब की वजह से लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी तरफ मृत जानवर की बदबू लोगों को परेशान कर रही है, जबकि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.

मृत सुअर को दफनाने वाले एक लड़के ने कहा कि पहले भी तीन सुअर की इसी प्लॉट में मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसको भी उठाने कोई नहीं आया था. मजबूरन इसी खाली प्लॉट में गड्ढा खोदकर दबाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मरे हुए जानवर को उठाने की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन एमसीडी अपना काम सही नहीं करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.