नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर गढ़ी गांव के तालाब में कई सालों से दिल्ली जल बोर्ड की टूटी हुई पाइप लाइन से पानी बह रहा है. कई बार स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से टूटी हुई पाइप लाइन को लेकर शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिल्ली जल बोर्ड के पानी से तालाब भर गया है. जिससे पीने का पानी खराब हो रहा है.
तालाब में बह रहा है दिल्ली जल बोर्ड का पानी
एक ओर दिल्ली सरकार लोगों को पीने के लिए फ्री पानी दे रही है तो दूसरी ओर नरेला में पाइप लाइन टूटी होने की वजह से सालों से दिल्ली जल बोर्ड का पानी तालाब में बह रहा है. कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी देखने के लिए नहीं आया.
जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा और वहीं जल बोर्ड का पानी तालाब में लगातार बह रहा है.