नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण का स्तर विशेष रूप से सुबह-सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. यह प्रदूषण न केवल लोगों को बीमारियां दे रहा है, बल्कि बुजुर्ग लोगों की जान की आफत भी बना हुआ है. सुबह सैर पर निकलने वाले लोगों को प्रदूषण की वजह से सांस लेने में इन दिनों काफी दिक्कत हो रही है.
इतना ही नहीं, लोगों को आंखों में जलन में जैसी समस्या भी हो रही है. दिल्ली के मंगोलपुरी में सुबह सैर पर निकले लोगों ने बताया कि प्रदूषण की वजह से उन्हें मास्क लगाकर घर से निकलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार को कई ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि प्रदूषण को जल्द से जल्द कम किया जा सके.
फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण से जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसे देखकर डॉक्टर बुजुर्गों व सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को एक्यूआई 343 दर्ज किया गया, जो कि 'बहुत खराब' की श्रेणी में आता है. वहीं अगर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की बात करें, तो यहां हिसार में एक्यूआई 404 दर्ज किया जो कि 'खतरनाक' श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: ठंड के साथ-साथ दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए आज के मौसम का हाल