नई दिल्ली: वजीराबाद थाना इलाके में यमुना खादर में झाड़ियों के पास एक युवक की जली हुई लाश मिली (police found charred body in wazirabad area) है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना वज़ीराबाद थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. बताया गया कि डेडबॉडी को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है.
दरअसल उत्तरी दिल्ली के यमुना किनारे रामघाट पर एक युवक की जली हुई डेड बॉडी मिली. बताया गया कि डेडबॉडी करीब 90 फीसदी तक जली हुई है. पुलिस टीम को झाड़ियों के पास जमीन पर पड़ा खून और खून से सने पत्थर भी मिले हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम को माचिस और पेपर कटर भी घटनास्थल से बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वजीराबाद इलाके में यमुना किनारे पुलिस को जली हुई डेडबॉडी मिलने की सूचना मिली थी.
यह भी पढ़ें-ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मिला अज्ञात महिला का शव, हादसे की आशंका
इसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मामले की गहनता से जांच के लिए क्राइम टीम और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव करीब 90 फीसदी तक जला हुआ था. हत्यारों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर शव को जलाया, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस जांच के लिए आसपास के लोगों से पूछाताछ कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान होने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें-तीन पति, तीन नाम वाली महिला के मौत की खौफनाक दास्तान, पति पूरी रात रहा लाश के साथ