नई दिल्ली : टॉय गन (Toy Gun) के बल पर लूट की वारदात (Robbery Incident) को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आपराधिक वारदात को अंजाम देते और उसके बाद दूसरे इलाकों में जाकर छिप जाते थे. पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इनके पास से एक टॉय गन, दो बटनदार चाकू ओर एक स्कूटी भी बरामद की है, जिनका प्रयोग दोनों आरोपी आपराधिक वारदातों में करते थे.
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि 25 जून कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि पूर्वी दिल्ली में टॉय गन (Toy Gun) के बल वारदात को अंजाम देख कर दो व्यक्ति यमुना पार कर कोतवाली थाना इलाके की ओर आ रहे हैं. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर विजय घाट के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों की पहचान राजेंद्र उर्फ कालू (46 साल) व कुलदीप सिंह उम्र (45 साल) कस्तूरबा नगर निवासी के तौर पर हुई है.
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी राजेंद्र उर्फ कालू पर पहले डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के 39 मामले दर्ज हैं और वह बीते साल दिसंबर महीने में जेल से बाहर आया था. जबकि वह इलाके का घोषित अपराधी भी है. वहीं दूसरे आरोप कुलदीप पर भी डकैती, चोरी, सेंधमारी, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के विवेक विहार, प्रीत विहार और आरकेपुरम थाने में सात अपराधिक मामले दर्ज हैं.
दोनों आरोपियों पर पहले से मामले दर्ज
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में टॉय गन व चाकू के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. आपराधिक वारदात को अंजाम देकर दूसरे इलाके में भाग जाते हैं, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ न सके, लेकिन उत्तरी जिला पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बाद में लाल किला चौकी पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-दिलशाद गार्डेन: लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को पीसीआर ने पकड़ा
दोनों के पास से पुलिस ने टॉय गन (Toy Gun) के साथ दो बटन दार चाकू ओर एक स्कूटी भी बरामद की है, जिसका प्रयोग आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में करते थे.
ये भी पढ़ें-कालिंदी कुंज: लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-टीएसआर ड्राइवर से लूट, पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन को लिया हिरासत में