ETV Bharat / state

दिल्ली: अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया - अलग अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में अलग-अलग थानों की पुलिस ने तीन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested three accused in different cases) किया है. इसमें क्षेत्र में चोरी और ड्रग्स तस्करी के आरोपी शामिल हैं.

Police arrested three accused in different cases
Police arrested three accused in different cases
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार पेट्रोलिंग को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक झपटमार को वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस ने मौके से धर दबोचा (Police arrested three accused in different cases).

जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के मद्देनजर विजय विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल धरमवीर, साथी स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब टीम बुध विहार फेज 1 पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक बदमाश एक महिला राहगीर का मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. इसपर उन्होंने बदमाश को मौके से ही धर दबोचा. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी आशु उर्फ निखिल के रूप में हुई है. उसकी तलाशी लेने पर चोरी का मोबाइल सहित एक स्कूटी बरामद की गई, जो ख्याला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. जांच में सामने आया है कि आरोपी 13 अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

शातिर चोर को गिरफ्तार किया

वहीं रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर दो चोरी के मोबाइल और एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की गई. डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान दिल्ली के प्रेम नगर निवासी सुमित उर्फ टिटू के रूप में हुई है जो कि पहले भी 3 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

दरअसल रोहिणी जिले की प्रेम नगर थाने में तैनात एएसआई रमेश और कॉन्स्टेबल जोगेंद्र, किराड़ी इंदर इंक्लेव के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर आते हुए देखा. पुलिस को देखते ही संदिग्ध बचने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं जांच में उसकी मोटरसाइकिल भी चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल में ही हुए तीन चोरी के मामलों को सुलझा लिया. फिलहाल प्रेम नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

मादक पदार्थ की तस्करी

उधर उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल टैटू आर्टिस्ट को कश्मीरी गेट बस अड्डे से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 176 ग्राम चरस और 4.60 ग्राम मेथाक्विलोन बरामद किया है. आरोपी का नाम जसराज है जो हिमाचल प्रदेश के कसोल से मादक पदार्थ दिल्ली लाता था और महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को भेजता था.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी की हिमाचल प्रदेश के कसोल से जसराज नाम का एक टैटू आर्टिस्ट मादक पदार्थों की तस्करी करता है और वह कश्मीरी गेट इलाके में आने वाला है. जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की गई जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस टीम का गठन किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए एसआई प्रवीण शर्मा, एएसआई राजू और हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र यादव की टीम ने सादी वर्दी में आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया जिसके बाद, बस से उतरते ही पुलिस टीम ने आरोपी जसराज को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, देता था फर्जी नियुक्ति पत्र

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बुराड़ी इलाके का रहने वाला है और पेशे से टैटू आर्टिस्ट है. उसे किसी से जानकारी मिली थी कि हिमाचल प्रदेश के कसोल में तस्करी वाले टैटू बनवाने वाले को बढ़िया पैसे देते हैं. इसके बाद वह कसोला गया और फिर वहां पर टैटू बनाने के बदले मादक पदार्थ खरीदकर लाने लगा जिसे वह अपने महाराष्ट्र के दोस्त को बेचकर उससे मोटी रकम हासिल करता था. फिलहाल स्पेशल स्टाफ टीम जसराज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ ऐसे और कितने लोग शामिल हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार पेट्रोलिंग को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक झपटमार को वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस ने मौके से धर दबोचा (Police arrested three accused in different cases).

जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के मद्देनजर विजय विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल धरमवीर, साथी स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जब टीम बुध विहार फेज 1 पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक बदमाश एक महिला राहगीर का मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था. इसपर उन्होंने बदमाश को मौके से ही धर दबोचा. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी आशु उर्फ निखिल के रूप में हुई है. उसकी तलाशी लेने पर चोरी का मोबाइल सहित एक स्कूटी बरामद की गई, जो ख्याला थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. जांच में सामने आया है कि आरोपी 13 अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

शातिर चोर को गिरफ्तार किया

वहीं रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर दो चोरी के मोबाइल और एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की गई. डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान दिल्ली के प्रेम नगर निवासी सुमित उर्फ टिटू के रूप में हुई है जो कि पहले भी 3 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.

दरअसल रोहिणी जिले की प्रेम नगर थाने में तैनात एएसआई रमेश और कॉन्स्टेबल जोगेंद्र, किराड़ी इंदर इंक्लेव के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध मोटर साइकिल पर आते हुए देखा. पुलिस को देखते ही संदिग्ध बचने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं जांच में उसकी मोटरसाइकिल भी चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने हाल में ही हुए तीन चोरी के मामलों को सुलझा लिया. फिलहाल प्रेम नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

मादक पदार्थ की तस्करी

उधर उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल टैटू आर्टिस्ट को कश्मीरी गेट बस अड्डे से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से 176 ग्राम चरस और 4.60 ग्राम मेथाक्विलोन बरामद किया है. आरोपी का नाम जसराज है जो हिमाचल प्रदेश के कसोल से मादक पदार्थ दिल्ली लाता था और महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को भेजता था.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी की हिमाचल प्रदेश के कसोल से जसराज नाम का एक टैटू आर्टिस्ट मादक पदार्थों की तस्करी करता है और वह कश्मीरी गेट इलाके में आने वाला है. जानकारी सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की गई जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस टीम का गठन किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए एसआई प्रवीण शर्मा, एएसआई राजू और हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र यादव की टीम ने सादी वर्दी में आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया जिसके बाद, बस से उतरते ही पुलिस टीम ने आरोपी जसराज को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें-इनकम टैक्स विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, देता था फर्जी नियुक्ति पत्र

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बुराड़ी इलाके का रहने वाला है और पेशे से टैटू आर्टिस्ट है. उसे किसी से जानकारी मिली थी कि हिमाचल प्रदेश के कसोल में तस्करी वाले टैटू बनवाने वाले को बढ़िया पैसे देते हैं. इसके बाद वह कसोला गया और फिर वहां पर टैटू बनाने के बदले मादक पदार्थ खरीदकर लाने लगा जिसे वह अपने महाराष्ट्र के दोस्त को बेचकर उससे मोटी रकम हासिल करता था. फिलहाल स्पेशल स्टाफ टीम जसराज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके साथ ऐसे और कितने लोग शामिल हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.