ETV Bharat / state

Four Arrested in Robbery Case: जनरल स्टोर मालिक से हुई लूट मामले में 4 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:17 AM IST

दिल्ली में जनरल स्टोर मालिक के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पचास हजार रुपये के साथ एक कार व अन्य चीजें बरामद की गई हैं. पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

police arrested four people in case of robbery
police arrested four people in case of robbery

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में जनरल स्टोर मालिक से लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. रोहिणी जिले की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) और स्पेशल स्टाफ की टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप, राहुल उर्फ बकरा, रवि उर्फ मानसिक उर्फ रमेश और मनीष उर्फ मन्ना के रूप में हुई है. उन्होंने बीते 12 फरवरी को कार चालक के सिर में पिस्टल की बट मारकर और उसके कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर छह लाख बीस हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से पचास हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल होंडा सिटी कार और खिलौना पिस्टल बरामद की गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 12 फरवरी को उत्तरी रोहिणी पुलिस को सुखलाल मार्केट सेक्टर-7, नाहरपुर में लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित शख्स ने बताया कि उसका श्री गिरिराज स्टोर के नाम से जनरल स्टोर है और वह अपनी दुकान बंद करने के बाद चार कर्मचारियों के साथ डीएवी स्कूल, सेक्टर-7 रोहिणी के पास खड़ी अपनी कार में बैठा , जिसमें दो बैग में छह लाख बीस हजार रुपये, दुकान की चाबियां, पर्स और अन्य दस्तावेज थे.

बताया गया कि जनरल स्टोर का मालिक, कार की सीट पर बैठकर गाड़ी स्टार्ट करने ही वाला था, तभी तीन नकाबपोश लड़के उसके पास आए. इनमें से एक ने तमंचे के बट से उसके सिर पर वार किया और कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर धमकाया. इसके बाद उन्होंने कार का बायां दरवाजा खोला और ऊपर के दोनों बैग कार से उठा लिए. इसी बीच एक सफेद रंग की कार वहां आई और तीनों लड़के कार में बैठकर भाग निकले. इसके बाद पीड़ित, पुलिस के पास पहुंचा जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया. इसके लिए एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सेल और एएटीएस को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया . पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपने लोकल इनपुट का सहारा लिया. काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-दिन में मजदूरी, रात में करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले के डीसीपी के मुताबिक, आरोपियों में शामिल राहुल और मनीष पर आठ मामले दर्ज हैं. जबकि रमेश के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने लूट की रकम में से साढ़े तीन लाख मुथूट फाइनेंस और प्राईवेट फाइनेंसर के पास जमा करवा दिये थे, जिनको जब्त करने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पुलिस इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Delhi Police arrested accused of pickpocketing: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में जनरल स्टोर मालिक से लूट के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. रोहिणी जिले की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) और स्पेशल स्टाफ की टीम ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संदीप, राहुल उर्फ बकरा, रवि उर्फ मानसिक उर्फ रमेश और मनीष उर्फ मन्ना के रूप में हुई है. उन्होंने बीते 12 फरवरी को कार चालक के सिर में पिस्टल की बट मारकर और उसके कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देकर छह लाख बीस हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था. आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम में से पचास हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल होंडा सिटी कार और खिलौना पिस्टल बरामद की गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 12 फरवरी को उत्तरी रोहिणी पुलिस को सुखलाल मार्केट सेक्टर-7, नाहरपुर में लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ित शख्स ने बताया कि उसका श्री गिरिराज स्टोर के नाम से जनरल स्टोर है और वह अपनी दुकान बंद करने के बाद चार कर्मचारियों के साथ डीएवी स्कूल, सेक्टर-7 रोहिणी के पास खड़ी अपनी कार में बैठा , जिसमें दो बैग में छह लाख बीस हजार रुपये, दुकान की चाबियां, पर्स और अन्य दस्तावेज थे.

बताया गया कि जनरल स्टोर का मालिक, कार की सीट पर बैठकर गाड़ी स्टार्ट करने ही वाला था, तभी तीन नकाबपोश लड़के उसके पास आए. इनमें से एक ने तमंचे के बट से उसके सिर पर वार किया और कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर धमकाया. इसके बाद उन्होंने कार का बायां दरवाजा खोला और ऊपर के दोनों बैग कार से उठा लिए. इसी बीच एक सफेद रंग की कार वहां आई और तीनों लड़के कार में बैठकर भाग निकले. इसके बाद पीड़ित, पुलिस के पास पहुंचा जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया. इसके लिए एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सेल और एएटीएस को आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया . पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अपने लोकल इनपुट का सहारा लिया. काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को उनके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-दिन में मजदूरी, रात में करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले के डीसीपी के मुताबिक, आरोपियों में शामिल राहुल और मनीष पर आठ मामले दर्ज हैं. जबकि रमेश के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं. आरोपियों ने लूट की रकम में से साढ़े तीन लाख मुथूट फाइनेंस और प्राईवेट फाइनेंसर के पास जमा करवा दिये थे, जिनको जब्त करने की कोशिश की जा रही है. बहरहाल सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पुलिस इनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Delhi Police arrested accused of pickpocketing: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.