नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण पानी का संकट शुरू हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर में भी पानी की समस्या से लाेग जूझते नजर आए. स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए अपना रोष जताया. मजबूरन लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.
दरअसल किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले प्रेम नगर में लोग पिछले तीन चार महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. स्थिति यह हो गई है कि स्थानीय लोगों को मजबूरन पानी खरीद कर लाने को मजूबर होना पड़ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन चार महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फ्री पानी का दावा करने वाली दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों तक पानी पहुंचाने में नाकाफी साबित हो रही है.
लोगों ने स्थानीय विधायक पर भी जनता के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. वही स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार और जनप्रतिनिधि के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर जमकर नारेबाजी भी की. बता दें कि राजधानी दिल्ली में हर बार गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत देखने को मिलती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप