नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा की जनता इलाके की समस्याओं से परेशान है. लोग स्थानीय विधायक दिलीप पांडे के खिलाफ सांकेतिक अनशन पर बैठे हैं. लोगों का कहना है कि विधायक इलाके के समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके में चारों और खुदाई कराकर छोड़ दी गई है, जिस वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. कहने के लिए दो साल पहले करोड़ों रुपये की लागत से प्रोजेक्ट कार्य शुरू कराए गए, लेकिन उन्हें अभी तक पूरा नहीं कराया गया है. वजीराबाद इलाके के मुख्य सड़क खोदकर छोड़ दी गई है. जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. सीवर व पाइप लाइन डालने के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Monsoon 2023: मौसम विभाग ने की मानसून की भविष्यवाणी, जानें इस बार कैसी होगी बारिश
वजीराबाद इलाके में लोग आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं. वजीराबाद इलाके की आरडब्ल्यूए मार्केट एसोसिएशन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय लोग व विपक्ष के नेता एकजुट होकर दिल्ली सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. लोगों का आरोप है कि इलाके में दो साल पहले शुरू किये गए काम अभी तक पूरा नहीं कराया गया है. इलाके में हर जगह काम के नाम पर खुदाई कराकर छोड़ दी गई है, सड़के टूटी हुई हैं. गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे है.
स्थानीय प्रशासन इलाके की समस्याओं को लेकर आंखें मूंदे बैठा है. लोगों का कहना है समस्याओं के निदान के लिए वे स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के पास जाते हैं, लेकिन आश्वासन मिलने के सिवा कुछ नहीं होता. लोगों कहना है कि यह अभी संकेतिक धरना है, यदि इलाके में विकास कार्य जल्दी पूरे नहीं हुए तो इलाके की जनता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठकर सरकार के खिलाफ धरना देगी.
लोगों का आरोप है कि जब से आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे तिमारपुर विधानसभा के विधायक बने हैं, एक बार भी जनता के बीच में नहीं पहुंचे. परेशान लोग शिकायतें लेकर उनके कार्यालय पर जाते हैं तो वह वहां पर नहीं मिलते. इलाके में कोई काम नहीं हो रहा है. काम के नाम पर शुरू कराए गए विकास कार्य सालों से अधूरे पड़े हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इलाके में अधूरे पड़े कामों को पूरा कराया जाए.
इसे भी पढ़ें: Fire in CNG Bus: गोकलपुरी में DTC की बस में लगी भयंकर आग