नई दिल्लीः किराड़ी के गौसिया मस्जिद पर जुलूस न निकालकर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया और फ्रांस का विरोध किया गया. बता दें कि मोहम्मद साहब का जन्मदिन दुनिया भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से भी जानते हैं.
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने यानी रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख 571ई में पैंगबर साहब का जन्म हुआ था. किराड़ी के गौसिया मस्जिद के पास स्थानीय निवासियों ने बताया कि 610ई में मक्का के पास हीरा नाम की गुफा में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ था. इसलिए हम लोग पैगंबर मोहम्मद का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
स्थानीय निवासी फिरोज सिद्दीकी ने बताया कि हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध किया गया और राष्ट्रपति का फोटो भी जलाया गया.