नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोग अक्सर मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए कभी सड़क तो कभी पानी की परेशानी रहती है. ऐसा ही हाल किराड़ी विधानसभा का है. यहां के प्रेम नगर-2 के वार्ड नंबर-43 में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोगों का जीना दूभर हो गया है. कॉलोनी में जगह-जगह पानी नालियों से बाहर आ रहा है. तो वहीं सड़कों की स्थिती भी खराब है.
सुविधाओं के अभाव में लोग
एक ओर दिल्ली सरकार और एमसीडी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, शुद्ध पेयजल आदि सुविधा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर किराड़ी विधानसभा के लोग पानी की निकासी से वंचित नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी बनने के बाद से ही लोग सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं.
किराड़ी के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां के पार्षद और विधायक क्षेत्र में नहीं आते. साथ ही वे कॉलोनी के विकास की ओर कोई कदम नहीं उठाते.
ये भी पढ़ेंः-किराड़ी: बस सेवा दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने की बैठक
इस सुविधाओं से वंचित
लोगों ने बताया कि यहां एमसीडी का कोई भी प्राइमरी स्कूल नहीं है. बच्चे 3 किलोमीटर दूर पढ़ने जाते हैं. वहीं पानी की सप्लाई भी नियमित रूप से नहीं होती. साथ ही लाइट की भी असुविधा नजर आती है. सीसीटीवी कैमरे भी क्षेत्र में जहां लगाने चाहिए, वहां नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में किराड़ी के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.