ETV Bharat / state

मुंडका: सड़कों की हालत खराब, लोग बोले- '20 सालों से यही हालात' - पब्लिक पूछती है

दिल्ली के मुडंका में गुरु हरकीशन नगर कॉलोनी के लोग सड़क और नाली की समस्या से परेशान हैं. लोगों ने कहा कि पिछले 20 सालों से सड़कों की हालात खराब है.

बदहाल सड़क से परेशान लोग
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका विधानसभा के निलोठी एक्सटेंशन, गुरु हरकिशन नगर कालोनी में सड़क और नाली की समस्या से लोग परेशान हैं. जहां सड़कों के नाम पर महज मिट्ठी के गड्ढो के रास्ते बने हुए हैं. जिससे रोजाना सैकड़ों गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं. और चारों तरफ धूल के धुएं बन जाते हैं. पर इन सबके बावजूद भी न तो प्रसाशनिक अधिकारी और न ही जन-प्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

बदहाल सड़क से परेशान लोग

'20 सालों से बनी हुई है ये स्थिति'
यहां के लोगों का कहना है कि इलाके की यह स्थिति पिछले 20 सालों से है जहां गुरु हरकिशन नगर कालोनी की आज तक न तो सड़कें और न ही गलियां बनाई गई हैं और न ही नालियों की निकासी की गई है. जिसके चलते बारिश के समय मे सड़कें और गलियां जलमग्न हो जाती हैं. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


वही इलाके की इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की है. लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई. वहीं लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के प्रत्याशी आकर लुभावने सपने तो दिखा जाते है. लेकिन जीतने के बाद कोई कार्यवाही नही करता. ऐसे में इलाके के लोग बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका विधानसभा के निलोठी एक्सटेंशन, गुरु हरकिशन नगर कालोनी में सड़क और नाली की समस्या से लोग परेशान हैं. जहां सड़कों के नाम पर महज मिट्ठी के गड्ढो के रास्ते बने हुए हैं. जिससे रोजाना सैकड़ों गाड़ियां इसी रास्ते से होकर गुजरती हैं. और चारों तरफ धूल के धुएं बन जाते हैं. पर इन सबके बावजूद भी न तो प्रसाशनिक अधिकारी और न ही जन-प्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

बदहाल सड़क से परेशान लोग

'20 सालों से बनी हुई है ये स्थिति'
यहां के लोगों का कहना है कि इलाके की यह स्थिति पिछले 20 सालों से है जहां गुरु हरकिशन नगर कालोनी की आज तक न तो सड़कें और न ही गलियां बनाई गई हैं और न ही नालियों की निकासी की गई है. जिसके चलते बारिश के समय मे सड़कें और गलियां जलमग्न हो जाती हैं. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


वही इलाके की इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की है. लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई. वहीं लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के प्रत्याशी आकर लुभावने सपने तो दिखा जाते है. लेकिन जीतने के बाद कोई कार्यवाही नही करता. ऐसे में इलाके के लोग बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं.

Intro:लोकेशन--दिल्ली/नीलोठि एक्सटेंसन
स्लैग--सड़क समस्या
रिपोर्ट--ओ पी शुक्ला


आउटर दिल्ली:-आउटर दिल्ली के मुंडका विधान सभा के अंतर्गत आने वाले निलोठी एक्सटेंसन, गुरु हरकीसन नगर कालोनी में सड़क और नाली की समस्या से लोग परेशान है । जहाँ सड़को के नाम पर महज मिट्ठी के गड्ढो के रास्ते बने हुए है । जिससे रोजाना सैकड़ो गाड़िया इसी रास्ते से होकर गुजरती है ।और चारो तरफ धूल के धुएं बन जाते है । पर इन सबके बावजूद भी न तो प्रसाशनिक अधिकारी और न ही जान प्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे है । ऐसे में स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है !


Body:राजधानी दिल्ली में जहाँ एक तरफ प्रदूषण को देखते हुए धुंए के कार्य और निर्माण कार्य तक बंद कर दिए गए है! जिससे इलाके में धूल मिट्टी तक न उड़ सके और न ही प्रदूषण हो! लेकिन यदि गांव देहात की तरह दिल्ली की सड़कें ही टूटी फूटी और मिट्टी व गड्ढो से बनी हो तो भला ऐसे में कैसे प्रदूषण से बचा जाए ! जी हां धूल और मिट्टी की ये सड़के आउटर दिल्ली के मुंडका विधानसभा के अंतर्गत आने वाले निलोठी एक्सटेंसन, गुरु हरकीसन नगर इलाके की है ! जहाँ इन कच्ची सड़को से रोजाना हजारो की संख्या में वाहन गुजरते है और इस कालोनी में रहने वाले लोग इसी तरह धूल भरी जिंदगी जीने को मजबूर है! यंहा लोगो का कहना है कि इलाके की यह स्थिति पिछले 20 सालों से है ।जहाँ गुरु हरकिशन नगर कालोनी की आज तक न तो सड़के और न ही
गलिया बनाई गई है! और न ही नालियो की निकासी की गई है।
जिसके चलते बारिश के समय मे सड़के और गलिया जल मगन
हो जाती है । और लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही इलाके की इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोगो ने जनप्रतिनिधियो से भी शिकायत की है । लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई ! वही लोगो का यह भी आरोप है कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के प्रत्यासी आकर लुभावने सपने तो दिखा जाते है । लेकिन जीतने के बाद कोई कार्यवाही नही करता । ऐसे में इलाके के लोग बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर है ।


वाक थ्रू-- ओपी शुक्ला (विथ स्थानीय लोग)


Conclusion:फिलहाल सड़क और नालियो की बदहाली से निलोठी के गुर हरकिशन कालोनी के लोग परेशान है ! और नरकीय जीवन जीने को मजबूर है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.