नई दिल्ली: अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए प्रेम नगर वार्ड 43 में समर्पण निधि कार्यक्रम लगातार चल रहा है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष और उनकी टोली दो शिफ्ट में समर्पण निधि जुटा रहे हैं. इसी क्रम में 1 फरवरी से 27 फरवरी तक किराड़ी के प्रेम नगर वार्ड में 43 मे 6 लाख रुपये समर्पण निधि इकट्ठा हो चुकी है.
प्रेम नगर वार्ड 43 के मंडल अध्यक्ष अनिल मिश्रा बताते हैं कि श्री राम मंदिर के लिए समर्पण निधि में हर कोई योगदान दे रहा है. अयोध्या में काफी लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण में हर कोई अपना योगदान देना चाहता है. इसीलिए घर-घर जाकर लोगों से भाजपा और स्वयंसेवक संघ की टीम समर्पण निधि इकट्ठा कर रही है. लोग खुशी से अपनी क्षमता अनुसार समर्पण निधि दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- Hand Made in India की बढ़ रही डिमांड
अनिल मिश्रा बताते हैं कि लोग 10 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक दान दे रहे हैं. एक चाय बेचने वाले ने कहा कि अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के विशाल मंदिर निर्माण में उनका भी थोड़ा सा योगदान जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है क्योंकि सालों पुराना सपना साकार हो रहा है. हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है.
ये भी पढ़ें:-राहुल के 'उत्तर-दक्षिण' बयान से कांग्रेस में मची खलबली? G-23 नेता जम्मू में कर सकते हैं बड़ा धमाका!
स्वयंसेवक संघ जिला बौद्धिक टोली के नवल किशोर ने कहा कि लोगों का अपार प्यार मिल रहा है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि राम भक्त आए हमारे से भी समर्पण निधि लेकर जाएं. मेरा भी श्रीराम भगवान के भव्य राम मंदिर में सहयोग हो. प्रेम नगर 2 मंडल में 6 लाख रुपए तक समर्पण निधि इकट्ठा हुई है. डॉ नरेश कहते हैं जिस घर पर जाते हैं वह सभी लोग स्वयं अपनी इच्छा से समर्पण निधि दे रहे हैं.