ETV Bharat / state

गौरी शंकर एनक्लेव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग, जनप्रतिनिधियों से लगाई गुहार

किराड़ी विधानसभा के गौरीशंकर एनक्लेव में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां जल निकासी, साफ-सफाई की प्रमुख समस्या है. ऐसे में निकलने के सारे रास्ते बंद हुए पड़े हैं और स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

people-of-gauri-shankar-enclave-denied-basic-amenities-in-delhi
गौरी शंकर एनक्लेव में नारकीय जीवन जी रहे लोग
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के गौरीशंकर एनक्लेव में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां परेशानियों का अंबार है. पानी की पाइप लाइन पड़ने के बाद भी आज तक पानी नहीं आया. वहीं सी ब्लॉक गौरी शंकर की सारी नालियां बंद हैं, लोहे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई आज नहीं लगे. यही नहीं B और D ब्लॉक की नालियां खुली हैं. उनकी भी सफाई नहीं होती कचरा भरा पड़ा है. जिसके चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है. ऐसे में निकलने के सारे रास्ते बंद हुए पड़े हैं और स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

गौरी शंकर एनक्लेव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग

वर्तमान विधायक उदासीन

पूर्व विधायक अनिल झा के समय जो विकास कार्य हुए थे, उसके बाद कभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. कॉलोनी के लोगों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. आरडब्ल्यूए के प्रधान नानू गुप्ता ने बताया कि इलाके की समस्याओं को लेकर वे कई शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों का कहना है कि विधायक अनिल झा वत्स के कार्यकाल में थोड़ी बहुत काम हुआ था, लेकिन वर्तमान विधायक ऋतुराज गोविंद दो बार जीत चुके हैं, इसके बाद भी गौरी शंकर एनक्लेव में विकास कार्य नहीं करवा पाए.

नरकीय जीवन जीने को मजबूर

रामविलास कोर्ट एडवोकेट ने बताया क्षेत्र पानी की निकासी ना होने की वज़ह से नारकीय जीवन जी रहे हैं, टाटा पावर को कई बार कंप्लेंट कर चुके है लेकिन टाटा पावर के द्वारा लाइटों को सही नहीं कराया गया. अंधेरा होने से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, सी ब्लॉक की सभी नालियां बंद है, बार-बार पार्षद को कहा गया पर बंद नालियों को खुलवा दीजिए. इसके अलावा कॉलोनी का पानी रेलवे लाइन की तरफ जाता था, ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने भी पानी बंद कर दिया, जिसके कारण क्षेत्र के लोग लैट्रिंग के गटर में पानी डालने को मजबूर है.

जनप्रतिनिधियों से गुहार

गौरी शंकर एनक्लेव में किसी प्रकार की कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. क्षेत्र के लोग अपने प्रतिनिधियों से नालियां खुलवाने, लाइटों को सही कराने, एमसीडी के द्वारा साफ सफाई कराने, सड़कों और गलियों में जमा पानी को निकालने मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के गौरीशंकर एनक्लेव में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां परेशानियों का अंबार है. पानी की पाइप लाइन पड़ने के बाद भी आज तक पानी नहीं आया. वहीं सी ब्लॉक गौरी शंकर की सारी नालियां बंद हैं, लोहे के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और वाईफाई आज नहीं लगे. यही नहीं B और D ब्लॉक की नालियां खुली हैं. उनकी भी सफाई नहीं होती कचरा भरा पड़ा है. जिसके चलते नालियों का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है. ऐसे में निकलने के सारे रास्ते बंद हुए पड़े हैं और स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

गौरी शंकर एनक्लेव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग

वर्तमान विधायक उदासीन

पूर्व विधायक अनिल झा के समय जो विकास कार्य हुए थे, उसके बाद कभी कोई विकास कार्य नहीं हुआ. कॉलोनी के लोगों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. आरडब्ल्यूए के प्रधान नानू गुप्ता ने बताया कि इलाके की समस्याओं को लेकर वे कई शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों का कहना है कि विधायक अनिल झा वत्स के कार्यकाल में थोड़ी बहुत काम हुआ था, लेकिन वर्तमान विधायक ऋतुराज गोविंद दो बार जीत चुके हैं, इसके बाद भी गौरी शंकर एनक्लेव में विकास कार्य नहीं करवा पाए.

नरकीय जीवन जीने को मजबूर

रामविलास कोर्ट एडवोकेट ने बताया क्षेत्र पानी की निकासी ना होने की वज़ह से नारकीय जीवन जी रहे हैं, टाटा पावर को कई बार कंप्लेंट कर चुके है लेकिन टाटा पावर के द्वारा लाइटों को सही नहीं कराया गया. अंधेरा होने से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, सी ब्लॉक की सभी नालियां बंद है, बार-बार पार्षद को कहा गया पर बंद नालियों को खुलवा दीजिए. इसके अलावा कॉलोनी का पानी रेलवे लाइन की तरफ जाता था, ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने भी पानी बंद कर दिया, जिसके कारण क्षेत्र के लोग लैट्रिंग के गटर में पानी डालने को मजबूर है.

जनप्रतिनिधियों से गुहार

गौरी शंकर एनक्लेव में किसी प्रकार की कोई भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. क्षेत्र के लोग अपने प्रतिनिधियों से नालियां खुलवाने, लाइटों को सही कराने, एमसीडी के द्वारा साफ सफाई कराने, सड़कों और गलियों में जमा पानी को निकालने मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.