नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के निठारी स्थित मोहल्ला क्लीनिक में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए. साथ ही इस दौरान प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई. दरअसल मोहल्ला क्लिनिक में लोगों की भीड़ प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है. दवा लेने आई लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग ना के बराबर नजर आई. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले करीब 3 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. उसके बावजूद भी लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे है. सरकार बार-बार लोगों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी करती रहती है, हर संभव प्रयास लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार कर रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
मोहल्ला क्लिनिक में दवाई लेने आए स्थानीय निवासी प्रवीण सिंह ने बताया इनका इलाज इसी मोहल्ला क्लिनिक से हुआ है और अब वो ठीक हो चुके हैं. मोहल्ला क्लिनिक में बहुत बेहतर और अच्छे डॉक्टर है. कोरोना की वजह से थोड़ी परेशानी लोगों को जरूर हो रही है. सभी लोगों को लाइन में खड़ा कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर दवाई दी जा रही है. पर कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं.
सरकार के दावों की खुल रही पोल
एक बुजुर्ग दीवान सिंह ने कहा कि वो 3 दिन से मोहल्ला क्लिनिक में दवाई लेने के लिए आ रहा हूं. दवाई तो मिल रही है इलाज भी हो रहा है पर अभी तक उनको फर्क महसूस नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मोहल्ला क्लिनिक पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं है. जिसकी वजह से कोरोना से निपटने के लिए सरकार के दावों की पोल खुलती जा रही है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखना बहुत जरूरी है.