ETV Bharat / state

Water Crisis in Delhi: अगले 2 दिनों तक लोगों को करना पड़ सकता है जल संकट का सामना, जानें हेल्पलाइन नंबर - दिल्ली में जल संकट

दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक पानी का संकट देखने को मिल सकता है. इसके पीछे का कारण सोनिया विहार स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई होना है. दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि पानी की किल्लत से बचने के लिए पानी स्टॉक कर के रखें.

People will have to face water crisis
People will have to face water crisis
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना के घटते जलस्तर और लगातार अमोनिया की बढ़ती मात्रा की वजह से दिल्लीवासियों को इन दिनों पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. अब खबर है कि पाइप लाइन की मरमत का कार्य होने के चलते कई इलाकों में और जल संकट होने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड भी लोगों से पानी को स्टॉक करने की लगातार अपील कर रहा है, ताकि दिल्लीवासियों को पानी के संकट का सामना ना करना पड़े.

दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिनों यानी 13 व 14 मार्च को पानी नहीं आएगा. जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 2 दिनों में दिल्ली के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. 13 और 14 मार्च को सोनिया विहार स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पंपसेट की सफाई के साथ सराय काले खां के पास लीकेज को ठीक करने का काम किया जाएगा. इस वजह से 13 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद 14 मार्च की सुबह भी पानी कम प्रेशर के साथ आएगा. माना जा रहा है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.

जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली के इलाकों में लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा. इसमें कैलाश नगर, सराय काले खां, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, जलविहार, मूलचंद, वसंत कुंज, अंबेडकर नगर, देवली, कालकाजी एक्सटेंशन, ओखला, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, कालकाजी, गोविंदपुरी, श्याम नगर कॉलोनी, अमर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, दक्षिणपुरी, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सिद्धार्थनगर, सरिता विहार, अपोलो, ग्रेटर कैलाश नॉर्थ, डियर पार्क, गीतांजलि, मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश साउ और एनडीएमसी का कुछ हिस्सा भी शामिल है. इन इलाके में रहने वाले लोगों को 2 दिनों के लिए, सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साउथ दिल्ली मेन पंपसेट की सफाई के कारण पानी नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें-Drop in Yamuna Water Level: यमुना नदी के जलस्तर में आ रही गिरावट, पैदा हुआ जल संकट

वहीं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने आपात स्थिति में टैंकर मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इसमें मंडावली इलाके में रहने वाले लोगों के लिए 011-22727812, ग्रेटर कैलाश के लिए 011-29234746, गिरी नगर के लिए 011-26473720, छतरपुर के लिए 011-65437020, आईपी एक्सटेंशन के लिए 011-23370911, आरके पुरम के लिए 011-26193218, वसंत कुंज के लिए 011-26137216 और सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 01-2353 8495 पर कॉल कर टैंकर का पानी मंगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-Water crisis in Delhi: रेत माफिया की वजह से नहीं मिल रहा दिल्ली को पानी, AAP का हरियाणा सरकार पर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना के घटते जलस्तर और लगातार अमोनिया की बढ़ती मात्रा की वजह से दिल्लीवासियों को इन दिनों पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. अब खबर है कि पाइप लाइन की मरमत का कार्य होने के चलते कई इलाकों में और जल संकट होने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड भी लोगों से पानी को स्टॉक करने की लगातार अपील कर रहा है, ताकि दिल्लीवासियों को पानी के संकट का सामना ना करना पड़े.

दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो दिनों यानी 13 व 14 मार्च को पानी नहीं आएगा. जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 2 दिनों में दिल्ली के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा. 13 और 14 मार्च को सोनिया विहार स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पंपसेट की सफाई के साथ सराय काले खां के पास लीकेज को ठीक करने का काम किया जाएगा. इस वजह से 13 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद 14 मार्च की सुबह भी पानी कम प्रेशर के साथ आएगा. माना जा रहा है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.

जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली के इलाकों में लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा. इसमें कैलाश नगर, सराय काले खां, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश, जलविहार, मूलचंद, वसंत कुंज, अंबेडकर नगर, देवली, कालकाजी एक्सटेंशन, ओखला, जीबी पंत पॉलिटेक्निक, कालकाजी, गोविंदपुरी, श्याम नगर कॉलोनी, अमर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, दक्षिणपुरी, शाहपुर जाट, कोटला मुबारकपुर, सिद्धार्थनगर, सरिता विहार, अपोलो, ग्रेटर कैलाश नॉर्थ, डियर पार्क, गीतांजलि, मालवीय नगर, श्रीनिवासपुरी, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश साउ और एनडीएमसी का कुछ हिस्सा भी शामिल है. इन इलाके में रहने वाले लोगों को 2 दिनों के लिए, सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के साउथ दिल्ली मेन पंपसेट की सफाई के कारण पानी नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें-Drop in Yamuna Water Level: यमुना नदी के जलस्तर में आ रही गिरावट, पैदा हुआ जल संकट

वहीं दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने आपात स्थिति में टैंकर मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इसमें मंडावली इलाके में रहने वाले लोगों के लिए 011-22727812, ग्रेटर कैलाश के लिए 011-29234746, गिरी नगर के लिए 011-26473720, छतरपुर के लिए 011-65437020, आईपी एक्सटेंशन के लिए 011-23370911, आरके पुरम के लिए 011-26193218, वसंत कुंज के लिए 011-26137216 और सेंट्रल कंट्रोल रूम नंबर 1916, 01-2353 8495 पर कॉल कर टैंकर का पानी मंगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-Water crisis in Delhi: रेत माफिया की वजह से नहीं मिल रहा दिल्ली को पानी, AAP का हरियाणा सरकार पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.