नई दिल्ली : दिल्ली के कंझावला इलाके में शासन और प्रशासन की पोल खोलती तस्वीरें देखने को मिल रही है, जिसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है. यहां बदहाली का आलम कुछ ऐसा है कि जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनती जा रही है. गलियों में नालियों के ओवरफ्लो होने से पानी न केवल सड़क पर आने लगा है बल्कि कई घरों में भी पानी घुस गया है. इसी स्थिति में लोग रहने को मजबूर हैं.
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाबत संबंधित विभाग को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई बार बच्चे दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में यहां के लोग इस बदहाल स्थिति में जीने को मजबूर हो रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा.
ये भी पढ़ें : Delhi riots: ताहिर हुसैन पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- हिंदुओं को नुकसान पहुंचाना था इसका मकसद
स्थानीय लोगों के मुताबिक एमसीडी द्वारा नालियों की सफाई में लापरवाही बरती जा रही है, जिस कारण नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़क पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों ने गुहार लगाते हुए कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों द्वारा समय पर सही तरीके से नालियों की साफ सफाई की जाए तो निश्चित तौर पर जलभराव की स्थिति समाप्त हो जाएगी, लेकिन जरूरत है साफ नियत की.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के कंझावला सड़क की हुई बदहाल स्थिति