नई दिल्ली: कोरोना संकट में लोगों को साफ सुथरा रहने की हिदायत देने वाला प्रशासन खुद लापरवाह होता नजर आ रहा है. ऐसी लापरवाही दिल्ली के मुंडका इलाके के मदनपुर डबास से सामने आई है. यहां कूड़ा घर के सामने काफी मात्रा में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को रोजाना काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
वाहन चालक और राहगीर हो रहे परेशान
हाल ये है कि कूड़ा घर से ज्यादा कूड़ा तो उसके बाहर नजर आ रहा है. जिसके कारण यहां दिनभर आवारा पशुओं का हुजूम लगा रहता है. इस वजह से वाहन चालकों के लिए दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा तो रहता ही है और साथ ही आसपास का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है. जब कूड़ा घर के बाहर ही इतना ज्यादा कूड़ा फैला है तो तो यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं कि मदनपुर डबास के अन्य इलाकों में सफाई व्यवस्था किस तरह की होगी.
स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायत किए जाने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा समय पर कूड़े नहीं उठवाया जाता, जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं.