नई दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के स्थानीय लोग इलाके की समस्याओं (problem of Vikaspuri assembly)को लेकर सड़क पर उतर आए. लोगों ने सरकारी विभागों और स्थानीय आप पार्टी विधायक के खिलाफ जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्थानीय विधायक का पुतला भी फूंका.
दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के विकास नगर इलाके में बदहाली के चलते लोग परेशान हैं. जहां नालियां व सीवर टूटे हुए है और सड़कों पर पानी भरा रहता है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और कई बार इन पर हादसे भी हुए हैं. दुपहिया सवार अक्सर इन सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा इलाके की बदहाली की शिकायत स्थानीय विधायक व विभागों से भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई महीनों से यहां पर कोई कार्य नहीं हुआ है, जिसको लेकर अब स्थानीय लोग धरने पर बैठे है.
लोगों का आरोप है कि स्थानीय विधायक ने इलाके में विकास कार्यों के लिए कई वादे किए थे और जिन कार्यों की शुरुआत की गई उसे भी अधूरा छोड़ दिया गया. कई विभागों द्वारा सीवर व पानी की पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई कराई गई और काम को अधूरा छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिवाली पर नहीं हो सुरक्षा में चूक, पैदल गश्त कर डीसीपी खुद रख रही हैं नजर
स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इलाके की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उनका प्रदर्शन और उग्र होगा और साथ ही विधायक दफ्तर का घेराव भी करेंगें. इस दौरान लोगों के प्रदर्शन और पुतला दहन की स्थिति को बिगड़ते देख दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप