नई दिल्ली: दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में पानी की निकासी का रास्ता नहीं होने से सड़कों पर जलभराव होता है. ऐसी दिल्ली में सैकड़ों कॉलोनियां हैं, जिनमें रहने वाले लोग सालों से परेशान हैं. इसी तरह बुराड़ी विधानसभा में दर्जनों कच्ची कॉलोनियां हैं, जहां बिना बरसात के भी जलभराव की समस्या आम है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनियों में गंदे पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. नाले गंदगी से भरे पड़े हैं, सड़क टूटी हुई है, गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. कॉलोनी में रहने वाली हजारों लोगों की आबादी को इन्हीं टूटी सड़कों व गंदे पानी के बीच से निकलकर जाना पड़ता है. इलाके के बदत्तर हालातों की सूचना विधायक को भी दी, लेकिन कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है. People are Troubled of Water Logging
बुराड़ी के कमालपुर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि यह कॉलोनी 30 साल पुरानी है, लेकिन सड़कों की हालत बहुत ही खराब है. बिना बरसात के भी गलियों में जलभराव देखा जा सकता है. नालों की सफाई सालों से नहीं हुई, नाले गंदगी से भरे पड़े हैं, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर जलभराव रहता है. यहां सड़कें टूट गई हैं, सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें चलकर बुजुर्ग, बच्चे व वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं. समस्या के समाधान के लिए कई बार गुहार लगाई गई हे लेकिन विधायक का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
इलाके के लोगों की मांग है कि सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर सकती तो कम से कम कॉलोनी के मुख्य रास्ते को बनवा दे, ताकि महिलाएं बुजुर्ग बच्चों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो और बच्चे जलभराव वाली सड़कों पर कीचड़ के बीच से गुजर कर स्कूल जाते हैं. लोगों का कहना है कि भले ही सरकार दिल्ली में विकास के लाख दावे करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप