नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर में चोरी के शक में निर्माणाधीन इमारत परिसर में चौकीदार और उसके साथियों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपित शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वारदात में शामिल दो आरोपितों को (Two arrested for lynching in Begumpur) दबोच लिया. मुख्य आरोपित चौकीदार अभी तक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 31 अगस्त की सुबह रोहिणी सेक्टर-37 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत के पास पुलिस को बेसुध युवक मिला था. पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक को निर्माणाधीन इमारत के चौकीदार और उसके साथियों ने दाे युवकाें काे पकड़ कर रखा था.
इसे भी पढ़ेंः घरेलू सहायिका सहित चोरी के मामले में चार गिरफ्तार
जिसमें से एक तो भागने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरे के हाथ-पैर बांधकर ये लोग उसकी पिटाई कर रहे थे. इस बाबत हत्या की धारा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसीपी बीके सिंह की देखरेख में जांच शुरू की गई. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इमारत के ठेकेदार से पूछताछ कर फरार आरोपितों के बारे में जानकारी हासिल की और टीम ने इलाके में छिपे हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मंगोलपुरी में दाे सट्टेबाज गिरफ्तारः बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना पुलिस की टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) के तहत जुए के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो सट्टेबाज को गिरफ्तार किया (Two bookies arrested in Mangolpuri). पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2540 रुपए नकद और कुछ सटा पर्ची की बरामद. जिले के डीसीपी समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर को जब मंगोलपुरी के बीट स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल भीम इलाके में गश्त कर रहे थे.
तभी वह मंगोलपुरी के ब्लॉक पार्क के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति 10 के 900 चिल्ला रहा था. हेड कॉन्स्टेबल भीम ने बिना समय बर्बाद किए उन दोनों को पकड़ लिया, क्योंकि वे दोनों पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे. उनके कब्जे से 2540 नकद और कुछ सट्टा पर्ची भी बरामद की गई. डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी दीपक कौशिक और किराड़ी निवासी मोहित के रूप में हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप