नई दिल्ली: आजादपुर मंडी में प्याज के दाम लगातार गिरने शुरू हो चुके हैं. हर रोज पांच रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज के दाम थोक बाजार में गिर रहे हैं. आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने बताया कि प्याज की नई फसल मंडी में आनी शुरू हो चुकी है. इस कारण पहले प्याज के दाम क्वालिटी के हिसाब से मंडी में 50 से 90 रुपये प्रतिकिलो थे, लेकिन अब प्याज के बाजार भाव गिरने शुरू हो गए हैं.
दिल्ली की आजादपुर मंडी में देश के कोने-कोने से प्याज पहुंचना शुरू हो गया है. दिल्ली में प्याज गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत आदि राज्यों से आ रहा है. जिसकी वजह से प्याज का बाजार भाव गिरना शुरू हो गया है. पहले प्याज बाजार में 100 रुपये प्रतिकिलो से भी ज्यादा मिल रहा था, लेकिन अब प्याज बाजार में सस्ते दामों पर एक बार फिर से मिलेगा.
'पांच रुपये प्रति किलो कम होंगे दाम'
प्याज व्यापारियों का दावा है कि अब रोज के हिसाब से प्याज का भाव कई दिनों तक 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से गिरेगा. जिससे कुछ ही दिनों में प्याज का सामान्य भाव बाजार में एक बार फिर देखने को मिलेगा. पिछले दिनों प्याज की बढ़ती कीमतों ने लोगों के आंसू निकाल दिए थे, लेकिन एक बार फिर वही प्याज लोगों की थाली में दिखाई देगा.
'विदेशों से आ रहा प्याज अभी तक नहीं पहुंचा'
व्यापारियों का कहना है कि-
सरकार ने विदेशों से जो प्याज मंगाया है वो अगर समय पर आ गया होता तो प्याज के भाव आसमान पर ना चढ़ते. अभी तक सरकार का विदेशी प्याज मंडी में नहीं पहुंचा है. वो 15 तारीख के बाद मंडियों में पहुंचना शुरू होगा. इन दिनों किसानों का प्याज भी बाजारों में आ जाता है.
प्याज व्यापारियों ने बताया कि साल के अंत तक देश के कई हिस्सों से प्याज दिल्ली की मंडी में पहुंच जाता है. जिस वजह से प्याज के भाव गिरना स्वाभाविक है.