नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के पीएसएम स्कूल स्थित नाले में रात 11:00 बजे 40 वर्षीय एक व्यक्ति गिरने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक साइकिल से आते हुए वो नाले में गिरा. जितेंद्र नाम के शख्स ने पुलिस सूचना दी और शख्स को प्राइवेट तोमर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. उसके जेब में 8 हजार और कुछ कागजात निकले जिसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.शख्स को अस्पताल पहुंचाने वाले जितेंद्र सिंगला ने बताया कि वो ढ़ाबे से आ रहा था, इसी दौरान उसने एक शख्स को नाले में गिरा देखा. जिसे कुछ लोग निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान शख्स की सांसे चल रही थी. इसलिए उसे अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- दिल्ली में 4 महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शुरू करेगी NHAI, जानें कैसे बदलेगी सड़कों की हालत
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. शक जताया जा रहा है साइकिल से आते हुए बैलेंस नहीं बन पाया और साइकिल के साथ यह व्यक्ति नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.