नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक -1 के दूसरे दिन ऑफिस जाने वाले लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले. जिसकी वजह से लंबा ट्रैफिक जाम सड़क पर नजर आया. इसी बीच टिकरी बॉर्डर पर भी सुबह-सुबह काफी दूर तक ट्रैफिक देखा गया. अनलॉक-1 में इस तरह का जाम देखकर कोई भी चौक सकता है क्योंकि इस नजारे को देखने के बाद यह कहना मुश्किल है कि कोई कोरोना से बचाव के नियमों का पालन भी कर रहा है.
ट्रैफिक में फंसे लोग
आप देख सकते हैं यहां कार और बाइक से लेकर बड़े-बड़े ट्रांसपोर्ट भी इस ट्रैफिक में फंसे हुए हैं. जिसका एक बड़ा कारण लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी गई छूट को बताया जा सकता है क्योंकि इसके बाद नौकरी-पेशा व्यक्ति से लेकर व्यापारी तक अपने काम पर जाने के लिए निकल चुके हैं.
टिकरी बॉर्डर पर यह जाम इस वजह से भी लगा है कि पुलिसकर्मी एक-एक कर सभी वाहनों को चेक कर रहे हैं और उसके बाद ही उन्हें दिल्ली में एंट्री करने दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सड़क के कुछ हिस्से में मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस वजह से भी काफी समय तक सड़क पर ट्रैफिक देखा गया.