नई दिल्ली: उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में सोमवार देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सैकड़ों लोगों ने कई घंटे थाने के बाहर ही बैठकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुलिस पर भ्रष्टाचार और मिलीभगत के आरोप भी लगाए. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी की स्थानीय विधायक वंदना कुमारी भी पहुंची.
दरअसल मामला एक महिला को लेकर शुरू हुआ. आरोप है कि एक महिला इलाके में कई लोगों के साथ झगड़ा कर चुकी है. अब जिस मकान में रहती है, उस पर कब्जा करने का भी आरोप उस पर लग रहा है. शालीमार बाग थाना पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर अब तक उस महिला के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है, जिससे नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और खुद विधायक वंदना कुमारी शालीमार बाग थाने पहुंची और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सोमवार देर रात तक शालीमारबाग थाने के बाहर कई घंटे ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
ये भी पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते दो बच्चों की मौत, मामले में जुटी पुलिस