नई दिल्लीः मुखर्जी नगर इलाके की इंदिरा विहार कॉलोनी में गटर का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. इस वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से हालात बहुत ही बदहाल हो गए हैं. समस्या के समाधान के लिए इलाके के निगम पार्षद, विधायक और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई गई, लेकिन समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि परेशानी की वजह से लोग जानकार व रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं. लोगों के घरों में गंदा पानी जाता है. खासकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों के हालात बहुत ही खराब हैं. लोगों की रसोई, बेडरूम और बाथरूम गंदगी से भरे हुए हैं. कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है. सीवर सिस्टम पूरी तरह से ठप हो चुका है.
लोगों ने बताया कि मानसून से पहले नालियों और नालों की सफाई का दम भरने वाली दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार मुखर्जी नगर इलाके में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. मानसून की बारिश में इलाके में पानी भर गया था. इलाके की नालियां और सीवर चोक हो गए थे. मांग है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाए. मुखर्जी नगर वार्ड की निगम पार्षद पूजा मदान पहले भाजपा में थी, तो आम आदमी पार्टी को कोसती थी. अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं, तो अब वह इलाके की समस्या पर लाचार नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-समस्याओं से भरपूर है उत्तम नगर, जरा लिस्ट तो देखिए