नई दिल्ली: रोहिणी इलाके में चोरी की बाइक से हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर बदमाश गौतम उर्फ अल्लू को नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन, चाकू और चोरी की बाइक जब्त की है. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत पुलिस द्वारा अपराधी किस्म के लोगों पर दबिश दी जा रही है. सुबह करीब दस बजकर 35 मिनट पर सेक्टर 6 में गश्त के दौरान पुलिस टीम को राजीव गांधी अस्पताल से मोटरसाइकिल पर आता एक युवक दिखा.
पुलिस ने युवक को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस टीम को देखकर उसने वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस टीम ने उसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया. युवक की पहचान गौतम के रूप में हुई. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक जानलेवा चाकू बरामद किया. जबकि बाइक केएनके मार्ग से चोरी की पाई गई. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद कई बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है. डीसीपी के मुताबिक आरोपी पहले से 38 मामलो में शामिल रहा है.
अलग-अलग क्षेत्रों से दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महिला से फोन छीनकर भाग रहे एक शातिर बदमाश को नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त कर ली. वहीं विजय विहार पुलिस ने भी राजीव नाम के चोर को पकड़ा है, जिसके कब्जे से चोरी का सामान जब्त कर लिया. रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-द्वारकाः एक्स गर्लफ्रेंड को फर्जी जीमेल से अश्लील फोटो और वीडियो भेजने के आरोप में शख्स गिरफ्तार