नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार बदमाशों पर नकेल कस रही है. ताजा मामला बाहरी रिंग रोड का है. जहां पर उत्तरी जिले की थाना कोतवाली टीम ने गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक भी बरामद की है.
6 आपराधिक मामले पहले से दर्ज
आरोपी थाना मध्य जिले के प्रसाद नगर थाना इलाके में भी चोरी के मामले में वांछित था और पूछताछ के दौरान पहले भी 6 आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है. गश्त के दौरान तड़के तीन बजे गीता कॉलोनी की तरफ से आईएसबीटी की ओर बाइक सवार शख्स को आते हुए देखा. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया और शख्स ने अपनी बाइक की स्पीड धीरे भी की. पुलिस से बचने के लिए यूटर्न लेकर आरोपी वापस भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए उसे दबोच लिया.
आधा दर्जन मामलो में रहा शामिल
पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान सुरेश कुमार(23) के रूप में हुई है, जोकि सोनिया विहार का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से दो जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्टल और बाइक भी बरामद की गई, जो उत्तरी पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी खास इलाके से चुराई गई है. अपने कबूलनामे में सुरेश ने कबूला कि वह सड़क से जा रहे लोगों से चोरी की बाइक पर सवार होकर फोन और चेन छीनता था. आरपी लोगों को डराने ओर अपनी आत्मरक्षा के लिए अपने पास पिस्टल भी रखता था. गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी सुरेश के ऊपर पहले से ही दिल्ली के अलग-अलग थानों में हत्या, डकैती, स्नैचिंग और चोरी के 6 गंभीर मामले भी दर्ज हैं.
इसकी गिरफ्तारी से चोरी के दो मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने सुलझा लिये हैं. काफी समय से इसकी तलाश प्रसाद नगर थाना पुलिस भी चोरी मामले में कर रही थी. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इसके सहयोगियों की तलाश कर रही है.