नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में आदर्श परिवार एनजीओ ने संत रविदास जयंती के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी किए गए. दोपहर 1 बजे शुरू हुआ प्रोग्राम शाम 5:30 बजे तक चलता रहा. संत रविदास की 644वीं वर्षगांठ माघ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. उनकी माता का नाम कलसा देवी और पिता का नाम श्रीसंतोख दास था.
आदर्श परिवार एनजीओ के संस्थापक राजू अतुला ने कहा कि संत रविदास जी समाज में फैले भेदभाव और छुआछूत का जमकर विरोध करते थे. जीवनभर उन्होंने लोगों को अमीर-गरीब हर व्यक्ति के प्रति एक समान भावना रखने की सीख दी. उनका मानना था कि हर व्यक्ति को भगवान ने बनाया है. इसलिए सभी को एक समान ही समझा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार
आम आदमी पार्टी वार्ड 44 के संगठन मंत्री राजेश लाला कहते हैं कि संत रविदास जी लोगों को एक-दूसरे से प्रेम और इज्जत करने की सीख दिया करते थे. संत रविदास बहुत दयालु थे. दूसरों की मदद करना उन्हें भाता था. कहीं साधु-संत मिल जाएं तो वे उनकी सेवा करने से पीछे नहीं हटते थे. ऐसे महान संत रविदास के जन्म उत्सव पर भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया. काफी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- गुजरात में AAP की जीत पर रोड शो करने पहुंचे केजरीवाल, देखिए आज क्या-क्या रहेगा खास