नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. नतीजतन गलियों में नाममात्र लोगों की चहल-पहल दिखाई दे रही है. कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में रहकर ही अपना समय काट रहे हैं.
नरेला विधानसभा के स्वतंत्र नगर इलाके की गलियां बिल्कुल ही सुनसान और वीरान पड़ी हैं. गलियों में दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दे रहा. लोग मजबूरी में किसी जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हो कार्रवाई
गलियों में सब्जी बेचने वाले ही फेरी लगा रहे हैं ताकि लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े. प्रधानमंत्री की अपील के बाद पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसका लोग समर्थन भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोई जरूरी काम हो तो घर से निकला जाए वरना घर में रहकर ही लोग समय व्यतीत करें.
जो लोग कोरोना महामारी को हल्के में ले रहे हैं और घरों से बाहर निकलकर गलियों में घूम रहे हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे. साथ ही ऐसे लोगों को सजा दी जाए जो लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.