नई दिल्ली: 21 दिन का लॉकडाउन लगने के बाद से दिल्ली के मुंडका बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग कर आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग करने में जुट गई है. इसके बाद अब मुंडका पुलिस ने सड़कों के साथ अन्य मार्गों पर भी निगरानी रखने के लिए हाईटेक उपकरणों का प्रयोग करना शुरू कर दिया है. जिसमे सड़को के बाद अब रेल की पटरियों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है.
रेलवे ट्रैक पर ड्रोन से निगरानी रख रही मुंडका पुलिस
आप देख सकते हैं यह नजारा मुंडका का है जहां पुलिस ड्रोन कैमरे से रेलवे ट्रैक पर अपनी निगरानी बनाए हुए है. जिससे लोग रोड पर बैरिकेडिंग होने के कारण आने-जाने के लिए रेलवे की पटरियों का इस्तेमाल न करें.
पुलिस इस लॉकडाउन के बीच किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती, जिसका लोग गलत फायदा उठाए. इसलिए बॉर्डर पर बैरिकेड लगा कर चेकिंग करने के साथ-साथ अब ड्रोन कैमरा से रेल पटरियों पर भी हर पल नजर रखी जा रही है.
संदिग्ध गतिविधियों पर भी रखी जा रही नजर
इस तरह दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है. जिसमें बॉर्डर एरिया के साथ-साथ रेलवे ट्रैक, मेट्रो ट्रैक, क्वारेंटाइन सेंटर आदि शामिल हैं. इसके बेवजह बाहर निकले लोगों के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी.