नई दिल्लीः लॉकडाउन के 3 महीने खत्म होने के बाद अब अनलॉक के 3 भी खत्म होने जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में तस्कर शराब की तस्करी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस दौरान वह नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दे रही है.
शराब तस्कर तस्करी के लिए कभी दूध के कैरेट का सहारा ले रहे हैं, तो कभी रिक्शे और टेंपो का. इनके तरीके केवल यहीं खत्म नहीं होते, बल्कि वह जैकेट में टेप से शराब की बोतलें चिपका कर भी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे. परंतु पुलिस भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके इरादों को नाकाम कर रही है.
पिछले कुछ समय में शराब तस्करी के ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें तस्करों ने इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सतर्कता और सूझ-बूझ के सामने उनकी एक न चली और वह सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए.