नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट के मुंडका थाने की एंटी स्नैचिंग पुलिस की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की मोटर साइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
डीसीपी डॉक्टर अ.कोन के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे स्पेशल पिकेट चेकिंग अभियान में इस बदमाश को पुलिस टीम पकड़ने में कामयाब हुई. जब एसएचओ एस एस संधू, हेड कॉन्स्टेबल जोगिंदर, स्नेज, कॉन्स्टेबल अमित की टीम के साथ मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे.
उसी दौरान उनकी नजर काले रंग की पल्सर बाइक पर जा रहे एक युवक पर पड़ी. पुलिस टीम ने तुरंत उसे चेकिंग के लिए रोका, जब बाइक की जांच की गई. तो पता चला ये सुभाष प्लेस थाना इलाके से चुराई गई थी. पूछताछ में उसकी पहचान वसीम सैफी के रूप में हुई, जो निहाल विहार का रहने वाला निकला.
चोरी का सामान बरामद
तलाशी में पुलिस ने उसके पास से एक-एक करके तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. जो मुंडका और नांगलोई थाना इलाके से चुराए गए थे. इसकी गिरफ्तारी से नांगलोई, सुभाष प्लेस और मुंडका थाना के 4 मामलों खुलासा किया गया है. पुलिस टीम इसके पुराने मामलों के बारे में पता कर रही है.