नई दिल्ली: टिकट ना मिलने पर बीजेपी को अलविदा कह कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले सांसद उदित राज एक बार फिर बीजेपी पर भड़के. उन्होंने कहा बीजेपी पहले भी दलित विरोधी थी, अब भी है.
उदित राज ने टिकट बंटवारे के वक्त पार्टी से उम्मीदें लगाई रखी, लेकिन पार्टी ने उनकी एक ना सुनी और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सूफी गायक हंसराज हंस को टिकट देकर मैदान में उतारा. जिसके बाद उदित राज ने बागी सुर अपना लिए और चंद घंटों के भीतर उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया.
BJP छोड़ने के बाद उदित राज लगातार उसे दलित विरोधी बता रहे हैं. अब वो ये भी कह रहे हैं कि बीजेपी दलित के साथ-साथ व्यापारी विरोधी भी है.
ईटीवी भारत ने उदित राज से इस पर बातचीत की तो उदित राज ने बताया कि बीजेपी पहले भी दलित विरोधी पार्टी थी और अब भी है. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद था जिसकी अगुवाई उन्होंने की थी.
हालांकि जब तक उदित राज भारतीय जनता पार्टी के दलित नेता के रूप में जाने जाते थे, तब तक उन्होंने बीजेपी पर इस तरह का कोई आरोप नहीं लगाया, लेकिन कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे उदित राज बीजेपी को लगातार निशाना बना रहे हैं.
बीजेपी को चारों तरफ से घेरने में लगे उदित राज ने सीलिंग के लिए भी बीजेपी को ही जिम्मेदार बताया और कहा कि सीलिंग मोदी सरकार के लिए पैसे कमाने का धंधा बन गई है. उदित राज ने बताया कि MCD, पुलिस और स्थानीय काउंसलर मिलकर उन प्रतिष्ठानों को सील कर रहे थे जिन को दोबारा डीसील किया जा सकता था, इसी से पैसों की उगाही की जा रही थी.
उदित राज मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर उनके साथ विश्वासघात किया है.