नई दिल्ली: नरेला में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में हो रही रुकावट के लिए सांसद हंसराज हंस ने सीएम केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है.
परमिशन न मिलने की वजह से रूका हुआ है निर्माणकार्य
केंद्र सरकार के करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के बीच में आ रहे पेड़ काटने की परमिशन नही मिलने से पुल का निर्माणकार्य रुका हुआ है.
इसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी और तत्कालीन सांसद उदितराज ने 30 दिसम्बर 2017 में किया था.
इसके तैयार होने की समय सीमा अप्रैल 2019 तय की गई. लेकिन निर्माण कार्य अपने समय से 6 महीने पीछे हैं. आरोप है कि इसमें दिल्ली सरकार अड़ंगा लगा रही है.