नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली की पीसीआर की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक लुटेरे को पकड़ा है जिसकी पहचान रोहित के रूप में हुई और यह नांगलोई के बुध बाजार रोड का रहने वाला है.
साथियों के साथ मिलकर लूटा था मोबाइल
पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार एएसआई बिजेंदर और कॉन्स्टेबल सुधीर अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें लूटपाट के बारे में जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित मोनू ने बताया कि वह प्रेम नगर पार्ट 3 में रहता है और किराड़ी रोड से होते हुए अपने घर जा रहा था. जब वह किराड़ी फाटक के पास पहुंचा तो 4-5 लुटेरों ने चाकू की नोक पर उसका मोबाइल लूट लिया और नांगलोई एक्सटेंशन कॉलोनी की तरफ फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के एयरपोर्ट के पास से लूटी गई कार गाजियाबाद से बरामद
नांगलोई पुलिस ने दर्ज किया लूट का मामला
पेट्रोलिंग टीम ने पीड़ित को साथ लेकर लुटेरों की तलाश शुरू की और कुछ दूरी पर जाने के बाद पीड़ित ने लुटेरों को देखते ही उनकी तरफ इशारा किया जिसके बाद पीसीआर की टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया और एक लुटेरे को धर दबोचा. जबकि बाकी मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया और अब उससे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश की जा रही है.